अपराध की दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। अमेरिका के न्यू जर्सी में भारतीय मूल के पति-पत्नी और उनके दो नाबालिग बच्चों को अपने ही घर में मृत पाया गया है। न्यू जर्सी पुलिस इस मामले को हत्याकांड मानकर जांच कर रही है। प्लेन्सबोरो पुलिस विभाग ने कहा, मृतकों की पहचान 43 वर्षीय तेज प्रताप सिंह, पत्नी सोनल परिहार (42) के रूप में हुई है। दंपती के 10 और 6 साल के बच्चों को भी मृत पाया गया। पुलिस के मुताबिक चारों शव अमेरिकी समय के अनुसार, बुधवार शाम 4:30 बजे के आसपास बरामद किए गए।
आम जनता को बड़ा खतरा नहीं
क्राइम के बारे में मिडलसेक्स काउंटी के अभियोजक योलान्डा सिस्कोन और प्लेन्सबोरो पुलिस विभाग के प्रमुख इमोन ब्लैंचर्ड ने बताया, पुलिस हत्या के एंगल से मौत के कारणों की जांच कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, 4 अक्टूबर की शाम अधिकारियों के पास प्लेन्सबोरो में 911 कॉल आई। जांच करने पहुंची पुलिस को घर के भीतर से चार शव बरामद हुए। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच से पता चला है कि आम जनता को कोई बड़ा खतरा नहीं है।
सामुदायिक रूप से सक्रिय थे पति-पत्नी
पुलिस ने इस मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी देने के लिए प्लेन्सबोरो पुलिस विभाग से संपर्क करने की अपील भी की है। रिपोर्ट के अनुसार परिवार में किसी अनहोनी का पता उस समय चला जब एक रिश्तेदार ने फोन किया। रिश्तेदारों के हवाले से सीबीएस न्यूज़ की रिपोर्ट में बताया गया कि चारों की मौत की खबर झटका देने वाली है, क्योंकि भारतीय मूल का यह दंपती बच्चों के साथ खुशहाल जीवन बिता रहा था। विशेष रूप से तेज प्रताप सिंह समुदायिक काम में सक्रिय रहते थे।
दंपती इंजीनियर और एचआर प्रोफेशनल
मौत के बाद आई मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि लिंक्डइन प्रोफ़ाइल के अनुसार तेज नेस डिजिटल इंजीनियरिंग के लिए लीड एपीआईएक्स इंजीनियर के रूप में काम कर रहे थे। रिश्तेदारों के मुताबिक तेज आईटी, जबकि पत्नी सोनल परिहार एचआर प्रोफेशनल थीं।
5.28 करोड़ में खरीदा घर, पड़ोसी ने बताया व्यवहार
न्यूज 12 न्यू जर्सी की रिपोर्ट के अनुसार, बच्चों में से एक विकॉफ और एक मिलस्टोन रिवर स्कूल में पढ़ाई करते थे। खबरों के अनुसार, तेज सिंह और सोनल परिहार ने अगस्त 2018 में 6.35 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 5.28 करोड़ रुपये) में अपना घर खरीदा था। पड़ोसियों ने भी परिवार को मिलनसार बताया। गोपनीयता की शर्त पर एक महिला ने बताया, उसकी बेटी आमतौर पर स्कूल जाते समय बस स्टॉप पर 6 साल की लड़की से मिलती थी, लेकिन उस लड़की का दिखाई नहीं देना अटपटा लगा। महिला के मुताबिक उसने उस सुबह परिहार को मैसेज भी भेजा लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला।