बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन के साथ ई-कॉमर्स साइट Amazon ने एक साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत अमिताभ बच्चन की आवाज को डिजिटल असिस्टेंस के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। साधारण शब्दों में कहें, तो अब भारतीय यूजर्स को Alexa में अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देगी। हालांकि, अमिताभ की आवाज का सपोर्ट अगले साल एलेक्सा डिवाइस में दिया जाएगा। फिलहाल, कंपनी अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर काम कर रही है और उनकी आवाज को कैप्चर किया जा रहा है। अमेजन की वॉइस असिस्टेंट सर्विस एलेक्सा के लिए पहली बार कोई भारतीय सेलेब्रिटी अपनी आवाज देता नजर आएगा. इसका नाम रखा गया है ‘बच्चन एलेक्सा
बच्चन एलेक्सा (Bachchan Alexa)’ आपको चुटकुले, मौसम का हाल, सलाह, शायरी और कविताएं सुनाते नजर आएंगे. इस सर्विस को 2021 से शुरू किया जाएगा, जिसके लिए यूजर्स को भुगतान करना होगा. ‘बच्चन एलेक्सा’ से बात करने के लिए आपको बस यह कहना होगा, “Alexa, say hello to Mr. Amitabh Bachchan.” अमिताभ बच्चन ने अमेजन के साथ अपनी पार्टनरशिप को लेकर कहा, “टेक्नोलॉजी ने हमेशा मुझे नए चीजों से जुड़ने का अवसर दिया है. चाहे वो फिल्म, टीवी शोज, पॉडकास्ट या फिर कुछ और हो, मैं इस सुविधा को अपनी आवाज देने को लेकर बेहद उत्साहित हूं. अपनी इस वॉइस टेक्नोलॉजी से मैं दर्शकों से और भी ज्यादा जुड़ पाऊंगा.”
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड के साथ-साथ टीवी की दुनिया में भी अपनी जबरदस्त पहचान बनाई हुई है. एक्टर का शो कौन बनेगा करोड़पति जल्द ही शुरू होने वाला है. कोरोना वायरस को देखते हुए ही केबीसी की तैयारियां की गई हैं. इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी बिगबी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की थी, जिसमें चलने से लेकर बैठने तक में भी सावधानियां बरतनी पड़ रही थीं. एक्टर की फिल्मों की बात करें तो अमिताभ बच्चन आखिरी बार फिल्म गुलाबो-सिताबो में नजर आए थे. इसके अलावा एक्टर जल्द ही फिल्म झुंड, चेहरे और ब्रह्मास्त्र में भी दिखाई देंगे.