महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. ट्विटर पर वो मजेदार जोक्स और फनी वीडियो शेयर कर, अपने फॉलोअर्स को इंटरटेन करते रहते हैं. कल ही आनंद महिंद्रा ने एक भावुक कर देने वाला क्रिसमस वीडियो शेयर किया था, जिसको देखकर उनके फॉलोअर्स भी इमोशनल हो गए थे. उससे पहले उन्होंने नजरों को धोखा देनी वाली तस्वीर शेयर की है, जिसको देखकर लोग हैरान हैं.उन्होंने एक ऑप्टिकल इल्यूजन की फोटो शेयर की। शुरुआत में इसे देखकर आपको लगेगा कि तस्वीर में नजर आ रही सभी लकीरें टेढ़ी हैं। लेकिन जब आप एक-एक करके हर लाइन को देखेंगे तो पाएंगे कि सभी सीधी हैं। यही बात लोगों को हैरान कर रही है। लोग सोच में पढ़ गए हैं कि हैं कि यह आखिर हुआ कैसे? यकीन नहीं होता तो आप भी एक कोशिश करके देख लीजिए।
ऑप्टिकल इल्यूजन की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मैं इस ऑप्टिकल इल्यूजन के पीछे की साइंस समझ नहीं पा रहा हूं. लेकिन निश्चित रूप से यह काम कर रहा है… खातौर पर जब आप एक तरफ से शुरुआत करते हैं और दूसरी साइड तक जाते हैं. साइंस से ज्यादा यह नैतिक रूप से प्रासंगिग है: उस लेंस को बदलें जिसके जरिए आप दूसरो को जज करते हैं.’
इस तस्वीर को उन्होंने 14 दिसंबर को शेयर किया है, जिसके अब तक करीब 4 हजार लाइक्स हो चुके हैं. साथ ही 400 से ज्यादा रि-ट्वीट्स और कई कमेंट्स आ चुके हैं. कई लोगों को यह हैरान कर देने वाला लगा. जबकि कई लोग इसको हल करने में कामयाब रहे. एक यूजर ने बताया कि लाइन में हरे रंग की वजह से यह सीधी नजर आ रही हैं.