अमेरिका में एक और प्लेन क्रैश — रिहायशी इलाके में गिरने से कई घरों-इमारतों में लगी आग, कई के हताहत होने की आशंका – देखें VIDEO

अमेरिका के पेंसिलवेनिया राज्य के फिलाडेल्फिया में शनिवार सुबह एक छोटा मेडिकल विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक फिलाडेल्फिया से मिसौरी जा रहे प्लेन में 6 लोग सवार थे। इनमें दो डॉक्टर, दो पायलट, एक मरीज और एक फैमिली मेंबर शामिल था। हादसे में सभी लोगों के मारे जाने की आशंका है।

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक लियरजेट 55 नाम के इस विमान ने शाम 6:30 (स्थानीय समय) पर नॉर्थ-ईस्ट फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। महज 30 सेकेंड बाद 6.4 किलोमीटर (4 मील) दूर जाकर यह क्रैश हो गया।

AFP ने स्थानीय मीडिया के हवाले से जानकारी दी कि यह विमान रिहायशी इलाके में घरों के ऊपर गिरा, जिससे इलाके की कई इमारतों में आग लग गई। फिलहाल रेस्क्यू टीम ने आग पर काबू पा लिया है।

प्लेन क्रैश की 5 तस्वीरें…

प्लेन क्रैश का यह एरियल व्यू अमेरिकी पॉलिटिशियन डेरिक इवांस के X पोस्ट से लिया गया है।

ये वीडियो एक घर के बाहर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हुआ। इसमें विमान घरों पर गिरता दिख रहा है। उसके बाद जोर का धमाका होता है।

घटनास्थल की तस्वीरों में रिहायशी मकानों में आग लगी हुई दिखाई दे रही है।

घटनास्थल की तस्वीर। प्लेन क्रैश के चलते यहां कई कारों में भी आग लग गई।

फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने और घायलों को रेस्क्यू करने की कोशिश की।

किसी के जिंदा बचने की खबर नहीं

फिलाडेल्फिया की मेयर चेरेल पार्कर का कहना है कि इस हादसे में कई घरों को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल हादसे में कितने लोग मारे गए इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। वहीं विमान का संचालन करने वाली एयर एम्बुलेंस कंपनी जेट रेस्क्यू ने कहा कि इस वक्त हम किसी के भी जिंदा बचने की पुष्टि नहीं कर सकते।

कंपनी ने कहा-

QuoteImage

जब तक परिवार के सदस्यों को सूचित नहीं किया जाता, तब तक कोई नाम जारी नहीं किया जाएगा।

QuoteImage

घनी आबादी वाले इलाके में क्रैश हुआ प्लेन

हादसा रूजवेल्ट मॉल के पास हुआ, जो पेंसिलवेनिया शहर के एक घनी आबादी वाले इलाके में बना तीन मंजिला शॉपिंग सेंटर है। जिस जगह विमान गिरा, वहां कई घर और दुकानें हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान बहुत तेजी से नीचे आया और टकराने के बाद आग का एक बड़ा गोला आसमान में उठा।

अमेरिका के ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी सीन डफी ने कहा फिलहाल यह साफ नहीं है कि हादसे के बाद प्लेन में सवार लोग बाहर निकल पाए या नहीं। पुलिस के मुताबिक जमीन पर भी कई लोगों के घायल होने की खबर है। फेडरल एविएशन एडमिस्ट्रेशन और ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड इस हादसे की जांच कर रहे हैं।

गुरुवार को हुए प्लेन क्रैश से 40 शव बरामद

दो दिन पहले अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन DC में एक यात्री विमान और एक हेलिकॉप्टर टकरा गए थे। क्रैश के बाद दोनों पोटोमैक नदी में गिर गए। प्लेन में 4 क्रू मेंबर समेत 64 लोग सवार थे। वहीं हेलिकॉप्टर में 3 लोग थे। इन सभी की मौत हो गई थी।

इस प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों में से अब तक 40 शव बरामद कर लिए गए हैं। हादसे के बाद अमेरिकी एयरलाइंस का प्लेन पोटोमैक नदी में तीन टुकड़ों में पड़ा मिला। प्लेन और हेलिकॉप्टर दोनों के फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR या ब्लैक बॉक्स) मिल गए हैं।

घटना रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट के पास हुई। हादसा US एयरलाइन्स के CRJ700 बॉम्बार्डियर जेट और सेना के ब्लैक हॉक (H-60) हेलिकॉप्टर के बीच हुआ। अमेरिकन एयरलाइन्स का जेट कंसास राज्य से वॉशिंगटन आ रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *