कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में मास्क सबसे बड़ा हथियार बनकर सामने आया है। WHO जैसी कई स्वास्थ्य संस्थाएं लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रही हैं।बाजार में कई तरह के मास्क लॉन्च हो चुके हैं, जो न केवल वायरस से सुरक्षा देते हैं, बल्कि वायरस को मार गिराने का भी दावा करते हैं। इसी कड़ी में यूनिमास्क कंपनी ने भी एक ऐसा मास्क लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह एंटी वायरल मास्क कई तरह के वायरस को मारने में सक्षम है।कंपनी का कहना है कि यह मास्क 100 फीसदी सूती कपड़े से तैयार किया गया है, जो स्किन-फ्रेंडली यानी त्वचा के लिए अनुकूल है। साथ ही यह टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल भी है। इस मास्क के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह एंटीवायरल ट्रीटमेंट गुणवत्ता युक्त है, जो कई तरह के वायरस को नष्ट करने में सक्षम है।
मास्क की तकनीक
मास्क को ऑस्ट्रेलिया के एक खास हेल्थगार्ड तकनीक का इस्तेमाल कर तैयार किया गया है। इस तकनीक को सार्स-कोव 2(Sars-Cov-2), एच1एन1(h1n1), बैक्टीरिया और अन्य नुकसानदायक वायरस को फैब्रिक के संपर्क में आने के कुछ ही सेकेंड में खत्म करने के लिए जाना जाता है। खबरों के मुताबिक यह तकनीक फैब्रिक के संपर्क में आए वायरस को 99.94 फीसदी तक नष्ट करने में कारगर है। यूनिमास्क के सीईओ कपिल भाटिया के मुताबिक, मजबूत कॉटन फैब्रिक मास्क को पर्यावरण के अनुकूल तैयार किया गया है। इनमें समान श्रेणी के अन्य मास्क की तरह कोई नुकसानदायक कम्पोनेंट शामिल नहीं किया गया है। हर परिवार तक पहुंच के मकसद के साथ, इस मास्क की कीमत 495 रुपये रखी गई है। कंपनी का दावा है कि इस मास्क में स्टाइल, आराम और सुरक्षा का उपयुक्त समावेश है। यह मास्क हर तरह के आकार वाले चेहरे के लिए उपयुक्त हैं। मालूम हो कि इससे पहले भी कुछ कंपनियां वायरस को मारने वाला मास्क लॉन्च कर चुकी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो वैक्सीन आने के बाद भी मास्क पहनना जरूरी होगा, क्योंकि वैश्विक टीकाकरण में लंबा समय लग सकता है।