केरल के कोल्लम में भारतीय सेना के एक जवान पर हमले का मामला फर्जी निकला है. केरल पुलिस ने सेना के जवान और उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया है. दक्षिणी केरल जिले में रहने वाले जवान ने पहले दावा किया था कि उसके घर के बाहर उस पर हमला किया गया. अज्ञान हमलावरों ने पिटाई के बाद उसकी पीठ पर ग्रीन पेंट से ‘PFI’लिख दी थी. हालांकि, पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि जवान ने खुद अपने दोस्त से पिटाई करवाई थी और उसे ही अपनी पीठ पर ‘PFI’लिखने को कहा था. उसने लोगों के बीच चर्चा का विषय बनने के लिए ऐसा किया था.
दरअसल, सेना में सिपाही शाइन कुमार ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि छह हमलावरों ने उस पर हमला किया. हमलावरों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए. फिर मुंह पर टेप चिपका दिया. पिटाई के बाद उसकी पीठ पर हरे रंग की स्याही से PFI लिख दिया. जांच में पूरा मामला फर्जी निकला.
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सिपाई शाइन कुमार ने जो दावा किया था वह झूठा निकला. उन्होंने बताया कि गलत बयान देने के लिए दोस्त ने उसका साथ दिया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिपाही शाइन कुमार और उसके दोस्त के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.
अधिकारी ने बताया कि सिपाही के दोस्त ने दावा किया है कि शाइन कुमार मशहूर होना चाहता था और इसीलिए इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया. अधिकारी ने आगे कहा कि सिपाही ने इस तरह के गलत बयान देने के लिए कई कारण भी बताए हैं और फिलहाल उन्हें सत्यापित किया जाना है. पुलिस ने सैनिक के दोस्त के घर से घटना में इस्तेमाल किया गया हरा पेंट, ब्रश और टेप भी बरामद कर लिया