बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, 10 लाख की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला; सोनू सूद ने दी सफाई

Sonu Sood On Arrest Warrant: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपने खिलाफ गैर-जमानती वारंट होने के बाद सफाई दी है। उन्होंने इस पूरे मामले को आधिकारिक तौर पर संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें एक मामले में गवाह बनने के लिए बुलाया गया था। इसमें उनकी कोई संलिप्तता नहीं है। एक्टर ने कहा कि बहुत दुख की बात है कि सेलिब्रिटी आसानी से निशाना बन जाते हैं। बता दें कि सोनू सूद के खिलाफ लुधियाना की एक अदालत धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

क्या बोले सोनू सूद?

सोनू सूद ने शुक्रवार सुबह एक्स पर लिखा, ‘हमें ये स्पष्ट करना होगा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलने वाली खबरें बहुत ज्यादा सनसनीखेज हैं। मामले को सीधे तौर पर कहा जाए तो हमें तीसरे पक्ष से संबंधित मामले में माननीय कोर्ट की तरफ से गवाह के तौर पर बुलाया गया था। इससे हमारा कोई संबंध या संबद्धता नहीं है। हमारे वकीलों ने जवाब दिया है और 10 फरवरी 2025 को हम बयान देंगे जो इस मामले में हमारी गैर-संलिप्तता को स्पष्ट कर देगा।’

सोनू सूद ने आगे लिखा, ‘हम ना ब्रैंड एम्बेसडर हैं और न हम किसी तरह से जुड़े हुए हैं। ये सिर्फ मीडिया का ध्यान खींचने के लिए जरूरी है। बहुत दुखद है कि सेलिब्रिटीज आसान निशाना बन जाते हैं। हम इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे।’

कोर्ट ने दिया गिरफ्तारी का निर्देश

सोनू सूद के खिलाफ लुधियाना की एक अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है। लुधियाना की न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने वारंट जारी करते हुए मुंबई के अंधेरी पश्चिम पुलिस प्रभारी को एक्टर को अरेस्ट करने के निर्देश दिए हैं। ANI के मुताबिक आदेश में कहा गया है, ‘सोनू सूद को समन भेजा गया था लेकिन उन्होंने गवाही देने से मना कर दिया है। उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए।’

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पूरा मामला लुधियाना के वकील राजेश खन्ना के साथ जुड़े फ्रॉड के आरोप से जुड़ा है। वकील का कथित तौर पर आरोप है कि एक व्यक्ति मोहित शुक्ला ने उन्हें 10 लाख रुपये का चूना लगाया था। राजेश के मुताबिक एक नकली ‘रिजिका कॉइन’ में निवेश करने के लिए उन्हें बहलाया गया था। सोनू सूद को इस मामले में गवाही देनी थी। समन भेजे जाने के बावजूद एक्टर कोर्ट में पेश नहीं हुए। फिलहाल मामले की अगली सुनवाई की तारीख 10 फरवरी तय की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *