सुशांत सुसाइड केस -कंगना और केआरके के निशाने पर आए आयुष्मान खुराना

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन का मामला दिन-ब-दिन उलझता जा रहा है. इस केस में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं, रिया चक्रवर्ती पर भी कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक्टर ने पिता ने रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब एक्टर आयुष्मान खुरानाको रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट करने के लिए ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, आयुष्मान खुराना ने रिया के एक पोस्ट पर कमेंट किया था, जिसके बाद ट्रोलर्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया. वहीं, एक्टर कमाल आर खान ने आयुष्मान के रिया को सपोर्ट करने को लेकर एक ट्वीट किया है.

एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर आयुष्मान खुराना को लेकर लिखा, “आयुष्मान खुराना के रिया चक्रवर्ती और नेपोटिज्म को सपोर्ट करने के तीन कारण हैं. पहला- उसे बॉलीवुड में सर्वाइव करना है. दूसरा- वह यशराज फिल्म्स का आर्टिस्ट है. और तीसरा- सुशांत सिंह राजपूत उसका प्रतिद्वंदी था. चिंता मत करो खुराना, तुम्हारी फिल्में भी तो जब जनता में आएंगी, तब तुम्हें सही जवाब मिलेगा. ऑल द बेस्ट.”
केआरके के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना की टीम ने ट्वीट किया, ‘चापलूस बाहरी लोग बॉलीवुड माफिया का केवल एक कारण से समर्थन करते हैं और वह उनकी मध्यस्थता हैl किसी को भी उनसे कोई खतरा नहीं है और वे कंगना और एसएसआर जैसे कुछ लोगों का खुले तौर पर खंडन करते हुए सामना करते हैं।’ इस बीच कंगना रनोट ने अपने विस्फोटक साक्षात्कार में स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू को ‘बी-ग्रेड एक्ट्रेस’ कहा था। इसके तुरंत बाद तापसी और कंगना की टीम के बीच सोशल मीडिया पर वाकयुद्ध हुआ, जहां दोनों ने एक दूसरे को ट्रोल किया।
कंगना रनोट की टीम और KRK ने रिया चक्रवर्ती और स्टार किड्स का समर्थन करने के लिए ट्वीट कर आयुषमान खुराना पर निशाना साधा है। 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद से बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के बारे में बहस तेज हो गई हैl इसके अलावा ‘अंदरूनी और बाहरी लोगों’ की बहस ने सोशल मीडिया पर गति प्राप्त की है। कंगना रनोट ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के साथ-साथ अपने साक्षात्कारों में बॉलीवुड के दिग्गजों की खिंचाई की है और अपने साथ हुए अनुभवों के बारे में भी बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *