Baba Siddique Murder: दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की मौत ने हर किसी को दहला कर रख दिया है। उनकी शनिवार, 12 अक्टूबर को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। सिद्दीकी की मौत से उनका परिवार सदमे में हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
बाबा सिद्दीकी की मौत से उनके बेटे जीशान टूट गए हैं। सिद्दीकी मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किए गए। रविवार की रात करीब 9 बजे उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
उनका जनाजा उठने से पहले घर के बाहर नमाज पढ़ी गई। इस दौरान जीशान बुरी तरह रोते बिलखते नजर आए।
फूट-फूटकर रोए जीशान
बाबा सिद्दीकी की अंतिम विदाई से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके बेटे जीशान को बिलख-बिलखकर रोते हुए देखा जा सकता हैं। इस दौरान वहां मौजूद लोग उन्हें संभालते दिख रहे हैं। इससे साफ दिख रहा है कि पिता की मौत ने जीशान को किस तरह तोड़कर रख दिया।
बाबा सिद्दीकी को अंतिम विदाई देने पहुंचे सलमान
बता दें कि इससे पहले बाबा सिद्दीकी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर लाया गया था। सलमान खान भी बाबा सिद्दीकी को आखिरी बार देखने के लिए उनके घर पहुंचे थे। वहीं इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने ऐलान किया कि बाबा सिद्दीकी को आखिरी विदाई राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी
एक फोन कॉल में बचा ली जीशान की जान?
जान लें कि सिद्दीकी को शनिवार, 12 अक्टूबर की देर रात मुंबई के बांद्रा उपनगर में उनके बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर 3 हमलावरों ने गोली मार दी। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस इस केस की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। एक एंगल ये भी सामने आ रहा है कि शूटर्स के निशाने पर बाबा सिद्दीकी के साथ-साथ उनके बेटे भी थे, लेकिन एक फोन कॉल ने जीशान की जान बचा ली। मामले में बड़ी जानकारी ये सामने आई कि बाबा सिद्दीकी के साथ कांग्रेस विधायक जीशान भी जाने वाले थे, लेकिन तभी उन्हें एक जरूरी फोन आया और वो ऑफिस में ही रुक गए। इसी बीच ये वारदात हुई। अगर जीशान अपने पिता बाबा सिद्दीकी के साथ होते तो हमलावर उन्हें भी निशाना बना सकते थे।