बेंगलुरु पुलिस अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ‘फ्यू मोमेंट्स लेटर’ वाली वीडियो बनाकर सड़क पर स्टंट और लड़ाई करने वालों की क्लिप वायरल करती रहती है। इस बार पुलिस ने एक ऑटो ड्राइवर को सड़क पर कार वाले को परेशान करने पर हिरासत में लिया है। इस पूरी घटना को पुलिस ने 1 वीडियो में समझाने की कोशिश की है।
क्लिप में पहले एक ऑटो वाला कार ड्राइवर को धमकाते हुए उसका शीशा तोड़ता नजर आता है। जबकि क्लिप में ही कुछ मोमेंट्स के बाद ही वह ऑटो रिक्शा वाला पुलिस की गिरफ्त में नजर आता है। बेंगलुरु पुलिस के इस तरह से काम करने का तरीका इंटरनेट यूजर्स को भी काफी पसंद आ रहा है और वे इस पर कमेंट करते हुए जमकर अपनी राय दे रहे हैं।
रोड रेज के प्रति जीरो टोलरेंस…
इस वीडियो की शुरुआत में एक ऑटो ड्राइवर कार में बैठे ड्राइवर और अन्य पैसेंजर्स को तंग करते हुए उनकी गाड़ी पर जोरदार हमला कर रहा होता है। वह अपने हाथ से गाड़ी के शीशों पर तेजी से वार कर रहा होता है। इस दौरान कार में बैठे लोगों के चेहरे की हवाइयां उड़ी होती है। क्लिप देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऑटो वाला कार में बैठे लोगों पर गुस्सा होता है।
जिसके चलते वह पूरी ताकत से गाड़ी पर वार कर रहा होता है। लेकिन ‘फ्यू मोमेंट्स लेटर’ वाले मोमेंट के बाद वह ड्राइवर बेंगलुरु पुलिस की पकड़ में दिखाई देता है। बेंगलुरु पुलिस उस ऑटो वाले के खिलाफ दर्ज मामले के पन्नों की तस्वीर भी सार्वजनिक कर देती है। करीब 39 सेकंड की यह वीडियो इसी के साथ खत्म हो जाती है। अब तक इस वीडियो को 17 हजार से अधिक व्यूज और 300 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
"Zero tolerance for road rage. our teem took action immediately and also
PAR 02/2025 has been registered against the accused. Reckless behavior on the road puts lives at risk-drive responsibly. #RoadSafety #NoToRoadRage"@DCPEASTBCP @CPBlr @acppnagar pic.twitter.com/OBRh8m4PrV— COMMERCIAL STREET PS ಕಮರ್ಷಿಯಲ್ ಸ್ಟ್ರೀಟಪೊಲೀಸ್ ಠಾಣೆ (@commercialstps) March 3, 2025
X पर इस वीडियो को @commercialstps नाम के हैंडल ने पोस्ट करते हुए लिखा- सड़क पर होने वाले रोड रेज के प्रति जीरो टोलरेंस। हमारी टीम ने तुरंत कार्रवाई की और साथ ही, आरोपी के खिलाफ PAR 02/2025 दर्ज किया गया है। सड़क पर लापरवाही से किया गया व्यवहार जान जोखिम में डालता है- जिम्मेदारी से गाड़ी चलाएं।
बहुत बढ़िया किया…
यूजर्स पोस्ट के कमेंट सेक्शन में बेंगलुरु पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बहुत बढ़िया काम है। यह भी बहुत बढ़िया होगा अगर ऐसी ही त्वरित कार्रवाई उन स्थितियों में भी की जाए जहां ऑटो वालों को परेशानी उठानी पड़ती है। दूसरे यूजर ने कहा कि यह मैसेज हर ऑटो, टैक्सी चालक तक पहुंचना चाहिए। तीसरे यूजर ने लिखा कि तुरंत एक्शन और जागरूकता फैलाने के लिए बेंगलुरु पुलिस का धन्यवाद। चौथे यूजर ने कहा कि कृपया कानून में बदलाव करें और उनकी गाड़ी जब्त करें। उन्हें अरेस्ट करके जमानत पर छोड़ देने से कोई फायदा नहीं होगा।