41D08155-9C02-4B6D-AC52-5CD657F5FA28
भोपाल।शासन स्तर पर क्वारेंटइन सेंटर में भी सभी के लिए व्यवस्था की गई है। जोंकोग अपनी सुविधा अनुसार निजी होटल में क्वारेंटाइन होना चाहते है , उसके लिए स्वयं के व्यय पर चिन्हित होटल में क्वारेंटइन हो सकते हैं , सभी एसडीएम से संपर्क कर निजी होटल की सूची उपलब्ध है। इनकी किराया और व्यवस्थाओं की दर भी निर्धारित है। जिन्हे होटल को भुगतान करना होगी। जो होटल की व्यवस्था अनुसार है।