मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से पशुओं से क्रूरता थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर पशु क्रूरता का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां मिसरोद इलाके में मौजूद एक डॉग सेंटर के कर्मचारियों ने एक व्यापारी के डॉग को फांसी पर लटकाकर उसकी हत्या कर दी। पूरी वारदात डॉग सेंटर में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता समेत विभिन्न धाराओं में किया मामला दर्ज।
जानकरी के मुताबिक व्यापारी निखिल जायसवाल ने सहारा सिटी में स्थित अल्फा डॉग ट्रेनिंग एंड बोर्डिंग सेंटर में अपने पालतू डॉग को ट्रेनिंग के लिए छोड़ा था। जहां काम करने वाले आरोपी रवि कुशवाहा, नेहा तिवारी और तरुण दास ने मिलकर उनके डॉग की हत्या कर दी। जब डॉग के मालिक को उसकी मौत की खबर मिली तो उन्होंने डॉग सेंटर के सीसीटीवी कैमरे की जांच कराई जिसमे तीनों आरोपी डॉग से क्रूरता करते हुए दिखे। वारदात की शिकायत के बाद मिसरोद पुलिस आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।