Vladimir Putin car blast video: रूस की राजधानी मास्को में रविवार (30 मार्च) को बड़ी घटना हो गई। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के काफिले की कार में ब्लास्ट हुआ। खुफिया एजेंसी FSB मुख्यालय के बाहर विस्फोट होते ही हड़कंप मच गया। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। कुछ ही देर में जलकर खाक हो गई। धमाके के बाद पुतिन की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रपति कार्यालय में चिंताएं बढ़ गई हैं। कार में हुआ विस्फोट हत्या की साजिश थी या सिर्फ एक हादसा? जांच के बाद ही तस्वीर साफ होगा। ब्लास्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रूस की राजधानी मास्को में रविवार (30 मार्च) को बड़ी घटना हो गई। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के काफिले की कार में ब्लास्ट हुआ। खुफिया एजेंसी FSB मुख्यालय के बाहर विस्फोट होते ही हड़कंप मच गया। pic.twitter.com/PtAcwN2Zdc
— Raju Sharma (@RajuSha98211687) March 30, 2025
वीडियो वायरल
लुब्यंका में FSB गुप्त सेवा मुख्यालय के बाहर हुए धमाके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि व्लादिमीर पुतिन के काफिले की लग्जरी कार लिमोजन में अचानक विस्फोट हुआ। आग इंजन से शुरू हुई और देखते ही देखते पूरी गाड़ी चपेट में आ गई। लिमोजिन में आग लगते ही आस-पास के बार से कर्मचारी मदद के लिए पहुंचे, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि वह बस देखते रहे।
विस्फोट के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। अभी तक, यह स्पष्ट नहीं है कि घटना के समय कार के अंदर कौन था। बता दें कि यह एक लग्जरी लिमोजिन कार थी। कार की कीमत 3 करोड़ रुपए है। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन ने इस धमाके के बाद सीवर की तलाशी और अपने गार्ड्स की जांच के आदेश दिए हैं।