ग्वालियर में लगा सिंधिया को एक और झटका सिंधिया समर्थक पंकज पालीवाल और सीमा शर्मा ने भाजपा के सदस्यता से दिया इस्तीफा और कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की पंकज पालीवाल पूर्व में वरिष्ठ नेत्री एवं मंत्री माया सिंह के प्रस्तावक भी रह चुके हैं
विधायक सतीश सिकरवार ने ट्वीट कर दी जानकारी
आज विधानसभा परिवार में तांगा स्टैण्ड नाका तिराहे पर महाजनसभा को सबोंधित करते हुए जनता-जनार्दन से कांग्रेस की लाभ नीति व विकास कार्यो पर विस्तार से चर्चा की।
साथ ही कांग्रेस पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर पंकज पालीवाल जी (माया सिंह के प्रस्तावक व जिला कार्यकारिणी सदस्य),… pic.twitter.com/JtyUMuieT1
— Dr Satish Singh Sikarwar (@SatishSGwalior) November 13, 2023