ब्राजील: राष्ट्रपति के फेफड़ों में इंफेक्शन
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने कहा है कि उनके फेफड़ों में मोल्ड है। उन्होंने कहा कि वह कमजोर महसूस कर रहे हैं। इस समय वे एंटीबायोटिक्स ले रहे हैं। फेफड़ों की खाली जगह में बैक्टीरिया या फंगल स्पोर बनने को मोल्ड कहते हैं। इससे टीबी भी हो सकती है। इससे पहले बोल्सोनारो कोरोनावायरस की चपेट में भी आ गए थे। 20 दिन के बाद पिछले शनिवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उनकी पत्नी फर्स्ट लेडी मिशेल बोल्सोनारो भी गुरुवार को संक्रमित पाई गईं थी।