बोरिस जॉनसन ने अभिभावको से की बच्चों को स्कूल भेजने के अपील

 

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने  अभिभावकों से सीधे अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण लंबे लॉकडाउन के बाद बच्चों को फिर से स्कूल भेजना बेहद जरूरी है क्योंकि बच्चों को कक्षाओं से दूर रखना खतरनाक वायरस के मुकाबले ज्यादा नुकसानदेह होगा। उनकी यह अपील ऐसे वक्त आई है जब देश के अलग अलग हिस्सों में ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल का नया सत्र शुरू होने को लेकर तैयारी चल रही है। स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड इस दिशा में अग्रणी हैं और उसके बाद अगले हफ्ते इंग्लैंड और वेल्स में भी स्कूल खुल रहे हैं। जॉनसन ने इंग्लैंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और ब्रिटेन के अन्य हिस्सों में उनके समकक्षों द्वारा जारी एक संयुक्त बयान को रेखांकित करते हुए कहा कि बच्चों को खतरनाक वायरस का खतरा बेहद कम है और कक्षाओं से उनकों और ज्यादा समय तक दूर रखने से उनकी कुशलता पर कहीं ज्यादा दुष्प्रभाव पड़ेगा। जॉनसन ने डाउनिंग स्ट्रीट से जारी एक बयान में कहा, “जैसा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा है, स्कूल में कोविड-19 से ग्रसित होने का खतरा बहुत कम है और बच्चों को स्कूल से और लंबे वक्त तक दूर रखना उनके विकास, कुशलता और स्वास्थ्य के लिये कहीं ज्यादा नुकसानदायक है।” कोविड-19 से खुद उबर चुके जॉनसन ने कहा कि इसलिये यह महत्वपूर्ण है कि हम अपने बच्चों को वापस सीखने और दोस्तों के साथ रहने के लिये स्कूल भेजें। स्कूल भेजने से हमारे बच्चों की जिंदगी में जो बदलाव आएगा, उससे बड़ा प्रभाव और कुछ नहीं होगा देश में संक्रमण फैलने के बाद से पांच माह से स्कूल बंद हैं और अगले महीने से सभी स्कूल खोलने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *