घर में घुसा सांड… बेड पर चढ़कर मचाया उत्पात, महिला ने आलमारी में 2 घंटे तक छिपकर बचाई जान –देखे VIDEO

सांड बेहद ही मनमौजी जानवर होता है। वह किसी के घर में घुसने से जरा-भी गुरेज नहीं करता है। यही कारण है कि इंटरनेट पर सांड जैसे जानवर आए दिन वायरल रहते हैं। इस बार का वायरल वीडियो हरियाणा के फरीदाबाद जिले का है। जहां एक घर में सांड घुस आया है। न सिर्फ सांड घर में घुसा हुआ है, बल्कि वह वहां पर उत्पात मचाता भी नजर आ रहा है।

सांड को इस प्रकार घर में घुसा देख वहां रहने वाली महिला के हाथ-पांव फूल जाते हैं। धीरे-धीरे तमाशा देखने के लिए लोग भी इकट्ठा हो जाते हैं। लेकिन मजाल किसी की कि कोई उस सांड को टच भी कर सके। वायरल वीडियो में सांड बेडरूम में घुसकर बेड पर चढ़ा भी नजर आता है। जिसे देखने के बाद लोग अब इस घटना पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

घर में घुसा सांड…

इस वीडियो में एक सांड को बेडरूम में घुसकर उत्पात मचाते देखा जा सकता है। लोग लाठी और डंडे लेकर हू-हू और हो हो करते नजर आते हैं। वायरल क्लिप में लोग बड़े डंडे के नाम पर लट्ठ लेकर आते हैं। क्लिप में एक शख्स को कहता है कि ‘किसी में इतनी हिम्मत न हैं कि वे उसे निकाल सकें।’ कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड कर रहा लड़का महिला को बताता है कि ‘आंटी उसमे तुम्हारे घर में गोबर कर दिया है।’

करीब 100 सेकंड की इस वीडियो में सांड को घर में घुसा हुआ देखा जा सकता है। लोग आपस में खूब बातें करते नजर आते हैं। लेकिन घर में घुसे सांड को निकाल पाने में वह सफल होते नहीं दिखते हैं। मगर वीडियो को X पर पब्लिश करने वाले यूजर के अनुसार, सांड को रेस्क्यू किया जा चुका है।

 

X पर इस वीडियो को @ag_Journalist नाम के यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा- फरीदाबाद में बुधवार को गाय और सांड एक घर में घुस गए। महिला ने आलमारी में 2 घंटे तक छिपकर अपनी जान बचाई। बड़ी मुश्किल से सांड को घर से निकाला जा सका।

इस वीडियो को कई X हैंडल्स ने पोस्ट किया है। जिसके चलते वीडियो पर आए व्यूज की संख्या लाखों में है। वही कई यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किया है।

कब्जा लेने आए होंगे!

सांड के घर में घुसे होने की घटना पर यूजर्स अब जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने मौज लेते हुए लिखा कि ‘कब्जा लेने आया होगा।’ दूसरे यूजर ने कहा कि फरीदाबाद में अब आवारा पशु सिर्फ सड़कों तक सीमित नहीं, घरों में भी ‘अतिथि देवो भव:’ को फॉलो कर रहे हैं! गृहस्वामिनी अलमारी में दुबकी रहीं, पड़ोसियों ने ‘बिन बुलाए बाराती विदाई सेवा’ पूरी की। अगली बार चाय-पानी भी मांग सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *