शिवराज कैबिनेट की हर मंगलवार को होने वाली बैठक आज शाम 4 बजे एक बार फिर वर्चुअल तरीक़े से होगी ।इस मीटिंग में कुल 13 बिंदुओ पर चर्चा होगी जिसमें सबसे महत्वपूर्ण भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन डिफ़ेस रिसर्च डेवलपमेंट इस्टेब्लिशमेंट को ग्वालियर जिले के महाराजपुर क्षेत्र में 140 एकड़ अतिरिक्त ज़मीन मुफ़्त में लिए जाने का विचार है ।इसके माध्यम से डीआरडीई की सारी योजनाओं को पूरा किया जा सकेगा और क्षेत्र में विस्तार के लिए अब तक हो रही क्षेत्र की कमी को भी पूरा किया जा सकेगा ।
इसके साथ साथ आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के पैकेज और आगामी कार्य योजना के लिए बनाए गए चार मंत्री समूहों के प्रेज़ेंटेशन भी कैबिनेट के सामने पेश किए जा सकते है ।कैबिनेट में जेपी पावर वेचर्स लिमिटेड को सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट के लिए डी गई ज़मीन के प्रपोज़ल में भी संशोधन का प्रस्ताव लाया जा सकता है ।इसके साथ साथ मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ कोरोना की मौजूदा परिस्तिथितियो और आने वाले समय में किस तरह से अनलॉक किया जाना है ,उसको लेकर भी चर्चा कर सकते है ।इसके साथ साथ जिन जिलो में ज़्यादा कोरोना संक्रमण है उन पर भी डाटा प्रेज़ेंटेशन किया जाएगा ।