मनु भाकर के मामा-नानी की मौत का CCTV विडियो, ओवरस्पीड कार ने मारी टक्कर… हवा में जा उछली स्कूटी — देखें VIDEO

चरखी दादरी के महेंद्रगढ़ बाईपास के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में ओलंपियन निशानेबाज मनु भाकर की नानी सावित्री देवी और मामा युद्धवीर की मौत हो गई. यह हादसा 19 जनवरी रविवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे हुआ. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी. दोनों उछलकर सड़क पर जा गिरे.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी हवा में उछल गई और कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में युद्धवीर और उनकी नानी की मौके पर ही मौत हो गई.

युद्धवीर हरियाणा रोडवेज में चालक के पद पर कार्यरत थे. वह स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहे थे और रास्ते में अपनी मां को सिविल अस्पताल के पास अपने भाई के घर छोड़ने वाले थे. लेकिन महेंद्रगढ़ चौक के पास हुए इस हादसे ने उनकी और उनकी नानी की जिंदगी चली गई.

घटना के बाद मृतकों के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. युद्धवीर और उनकी नानी का अंतिम संस्कार रविवार शाम उनके पैतृक गांव कलाली में किया गया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस दुखद खबर मिलने पर मनु भाकर भी अपनी मां सुबेधा के साथ गांव पहुंचीं. इस दौरान वह अपनी मां को संभालती नजर आईं. सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *