विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ ने 14 दिनों में बमफाड़ कमाई कर डाली है। 14 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई फिलहाल तो थमने वाली नहीं दिख रही। इसने जहां 13वें दिन महाशिवरात्रि पर 23 करोड़ की बम्पर कमाई की, वहीं 14वें दिन कलेक्शन काफी नीचे आई है।
लक्ष्मण उतेकर निर्देशित इस फिल्म ने इस साल रिलीज होनेवाली सारी फिल्मों के लिए एक बेंचमार्क सेट कर दिया है। साल की शुरुआत में ही बम्पर कमाई कर रही इस फिल्म का रेकॉर्ड तोड़ पाना अब लगभग आनेवाली सारी फिल्मों के लिए मुश्किल टारगेट होगा। खैर, इस फिल्म ने अब तक कई टॉप फिल्मों के रेकॉर्ड को धराशाई किया है। वहीं, 14वें दिन इस फिल्म ने शाहरुख की ‘पठान’ की 14वें दिन की कमाई ( 7.75 करोड़ रुपये) का आंकड़ा पार कर लिया है।
‘छावा’ ने 14वें दिन 12.00 करोड़ रुपये की कमाई की
फिल्म ‘छावा’ छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की इस कहानी है जिसने ऑरंगजेब के छक्के छुड़ा दिए थे। फिल्म की कहानी लोगों को सिनेमाघरों तक खूब खींच रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने 14वें दिन यानी गुरुवार को 12.00 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं देश भर में फिल्म ने 398.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
‘छावा’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अब तक 555 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। वहीं विदेशों नें कमाई का आंकड़ा अब 80 करोड़ के पार हो गया है। उम्मीद है कि इस वीकेंड तक फिल्म 600 करोड़ का आकड़ा आसानी से छू लेगी।
रश्मिका मंदाना से लेकर आशुतोष राणा जैसे कलाकार
इस फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं। रश्मिका मंदाना ने महारानी येशुबाई की भूमिका निभाई है और आशुतोष राणा सेनापति हमबीराव मोहिते के रोल में हैं। अक्षय खन्ना इस फिल्म में मुग़ल शासक औरंगज़ेब के दमदार रोल में हैं।