दक्षिणी चीन के शेंज़ेन शहर में ब्राज़ील से आयात किए गए चिकन विंग्स से लिए गए सैम्पलों को नोवेल कोरोनावायरस पॉज़िटिव पाया गया है. निकाय प्रशासन ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि शेंज़ेन के लोन्गान्ग जिले में आयातित फ्रोज़न फूड की जांच के दौरान चिकन विंग्स से लिए गए सरफेस सैम्पल में कोरोनावायरस डिटेक्ट हुआ.चीन की ओर से बयान में दिए गए रजिस्ट्रेशन नंबर के अनुसार, ये चिकन दक्षिणी राज्य सांता सिएटरीना के एलीमैंटोस से आए थे. ब्राजील में जिन लोगों के टेस्ट पॉजिटिव आए वे शायद इस चिकन संपर्क आए होंगे. हालांकि, चीन ने कई और प्रोडक्ट की भी जांच कराई, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
लोकल एडमिनिस्ट्रेशन कहा कि ग्राहकों को फ्रोजन फूड और एक्वेटिक प्रोडक्ट्स खरीदते समय बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है. चीन में बुधवार को इक्वाडोर से आयात करके लाए गए झींगे में भी कोरोनावायरस पाए जाने की पुष्टि हुई थी. चीन के अनहुई प्रांत के वुहु शहर में जांच के लिए झींगे के नमूने लिए गए थे.कोरोनावायरस के चलते चीन ने जून में ब्राजील समेत कई देशों से मीट आयात करने पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन जल्द ही इस निर्णय को वापस ले लिया गया था.WHO का कहना है, “इस बात की संभावना बेहद कम है कि लोगों को खाने की चीज़ों या उनकी पैकिंग की वजह से कोरोनावायरस संक्रमण हो जाए…” CDC के अनुसार, “खाद्य उत्पादों, उनकी पैकिंग या थैलों की वजह से वायरस का संक्रमण होने की संभावना बेहद कम मानी जाती है…”