वुहान :जहाँ से कोरोना निकला वंहा पूल पार्टी इंजॉय कर रहे है लोग

पूरी दुनिया पर इस समय कोरोनावायरस का कहर टूट रहा है. अधिकतर देश लॉकडाउन का सामना कर रहे हैं, इस बीच वुहान से एक तस्‍वीर सामने आई है. वही वुहान जहां से कोरोनावायरस की शुरुआत पिछले साल हुई थी. वुहान से आई इस तस्‍वीर में लोग वाटर पार्क में पूल पार्टी करते नजर आ रहे हैं. वुहान के इस पार्क में न मास्‍क है, न सोशल डिस्‍टेंसिंग, बस लोग हैं और ढेर सारी मस्‍ती.
वाइरल तस्वीरों में साफ़ दिख रहा है की इस पूल पार्टी में आए किसी भी शख़्स ने न तो मास्क पहना हुआ है ,न ही सोशल डिस्टन्सिंग के नियम का पालन किया है ।तस्वीरों में साफ़ नज़र आ रहा है की लोग एक दूसरे से चिपक चिपककर मस्ती कर रहे है ,डांस कर रहे है ।इन तस्वीरों के सामने आने के बाद दुनियाभर में चीन की आलोचना हो रही है । डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक़ ये एक इलेक्ट्रॉनिक म्यूज़िक फ़ेस्टिवल पार्टी थी ,जिसे वुहन के माया बीच वॉटर पार्क में आयोजित किया गया था ।पार्टी में म्यूज़िकल कॉन्सर्ट भी था ।जहाँ हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद थे ।हैरानी की बात ये है की इनमे से किसी भी शख़्स ने मास्क तक नहीं पहना था ।रिपोर्ट के मुताबिक़ माया बीच वॉटर पार्क में हुई इस पार्टी में 50 फ़ीसदी लोग ही आए थे ।बताया जा रहा है की इस जश्न में लोगों की भीड़ इकट्टा करने के लिए महिलाओं के प्रवेश को लेकर 50 प्रतिशत डिस्काउंट भी दिया गया था ।बता दे कोरोना वाइरस से रोज़ाना कई लोगों की मौत हो रही है ।ताज़े आँकड़े के मुताबिक़ दुनियाभर में कोरोना वाइरस मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2.18 करोड़ से अधिक हो गयी है , जब की 772,000 से ज़्यादा लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *