दुनिया से कोरोना की महामारी के खात्मे की कामना और पीड़ितों को मानसिक रूप से मजबूत करने के लिए एक लाख लोगों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कर अनूठा रिकॉर्ड बनाया है. हनुमान चालीसा का यह पाठ 15 अगस्त की रात को ऑनलाइन तरीके से हुआ है. इस मौके पर दुनिया भर के 50 से ज्यादा देशों के एक लाख से अधिक नागरिकों ने एक साथ एक स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ किया है.यह पहल गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में भी दर्ज हो गई है।
अमेरिका की सिलिकॉनविंड्रा नामक संस्था ने किया आयोजन
अमेरिका की सिलिकॉनविंड्रा नामक संस्था ने योगगुरु स्वामी आनंद गिरि के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया था। रात 8:30 बजे से जूम एप के जरिए सारे देशों के लोग जुड़ते गए। पचास से अधिक देशों के करीब एक लाख भक्तों ने हनुमान चालिसा का पाठ किया।
मानसिक शक्ति प्रदान करने का अध्यात्मिक आंदोलन
हनुमान चालीसा का पाठ रात करीब 11:30 बजे शुरू हुआ। छह मिनट में एक पाठ पूरा हुआ। सबने मिलकर हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ किया। पाठ से जुड़े केंद्रीय गृहराज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि यह लोगों को मानसिक शक्ति प्रदान करने का अध्यात्मिक आंदोलन है। इससे लोगों का आत्मबल बढता हैं।
दुनिया को हनुमान चालीसा पाठ के माध्यम से दैवीय कवच दिया
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उम्मीद जताई कि सनातनी संस्कार से जुड़कर दुनिया जल्द कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त कर लेगी। योग गुरु स्वामी आनंद गिरि का कहना है कि कोरोना महामारी से जूझ रही दुनिया को हनुमान चालीसा पाठ के माध्यम से दैवीय कवच दिया गया है। हनुमान जी समस्त कष्ट जल्द दूर करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम संयोजन आनंद कुचिभोटला को शुभकामनाएं दीं।
आदरणीय संपादक महोदय,
आपके सम्मानित समाचार पत्र के माध्यम से इंदौर नगर पालिका के अधिकारियों का कॉलोनी (शंकर नगर , साकेत)में अवैध मोबाइल टावर पर ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ।
सन 2008 से निरंतर इस अवैध टॉवर को हटवाने के लिए प्रयास किया जा रहा है पर आज तक कोई भी संतोषजनक कार्यवाही नही हुई।
आदरणीय महोदय आप से सहयोग की अपेक्षा करते है ।
भवदीय
नवीन तिवारी
शंकर नगर ,साकेत
इंदौर
श्री मान कृपया शिकायत की कापी भेजने का कष्ट करे। हम प्रयास करते है।