इंदौर क्राइम ब्रान्च की कार्यवाही-शादी से जेवारात चुराने वाले पकड़ाए -अहमदाबाद का अपहरणकर्ता भी पकड़ाया

     

इंदौर क्राइम ब्रान्च

★ मैरिज हॉल से जेवारात व नगदी से भरा बैग चुराने वाले 03 आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में।

★ आरोपियों में 17 वर्षीय किशोर नाबालिग भी है शामिल।

★ करीबन 01 लाख 30 हजार रू के सोने के जेवरात बरामद।

★ चंदननगर के दस्तूर मैरिज गार्डन से चुराया था आरोपियों ने बैग, सोने के अलावा नगदी भी थी बैग में।

दिनांक 27.09.2020 – संपत्ति संबंधी अपराधों की पतारसी के दौरान क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि लॉकडाउन के बाद स्वर्ण व्यापारियों की दुकाने खुल जाने से कुछ संदिग्ध लोग सोने के जेवरात लेकर बेचने की फिराक में घूम रहे हैं जिनके पास चोरी का माल होने की संभावना है। सूचना पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने मुखबिर से ज्ञात सूचना के आधार पर पतारसी करते हुये 03 संदेहियों को पकड़ा जिनसे नाम पता पूछने पर उन्होंनें अपने नाम रवि पिता कन्हैया लाल बैरागी, उम्र 27 वर्ष निवासी 162 बी नागिन नगर इंदौर 2. गोविंद सिंह सलूजा पिता उजागर सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी आकाश नगर शिव मंदिर के पास सेक्टर ई चंदननगर को होना बताये तथा किशोर राजेश परिवर्तित नाम नाबालिग है। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से बरामद सोने के कान के झुमके, मंगलसूत्र, बरामद हुये जिनके संबंध में हिकमतअमली से पूछताछ करने पर आरोपियों ने उपरोक्त जेवरात चंदननगर थाना क्षेत्र के दस्तूर मैरिज हॉल से चोरी करना बताया जिसमें उन्होंनें खुलासा किया माह फरवरी में दस्तूर हॉल में विवाह कार्यक्रम होने से वह लोग पहले रैकी करते रहे उसके बाद भीड़भाड़ होने पर मैरिज हॉल में घुसकर एक बैग चोरी कर भाग गये थे जिसमें सोने के जेवरात तथा 20 हजार नगदी के अलावा कुछ पैसों के लिफाफे भी थे।

आरोपियों ने बताया कि तत्समय मश्रूका छुपा दिया था तथा बाद में बेचकर हिस्सा बांटने की बात हुई थी किंतु लॉकडाउन में सराफा बंद होने से बेच नहीं सके उसके बाद आरोपी रवि पिता कन्हैया अन्य वारदात के चलते थाना एरोडम के मामले में जेल चला गया तथा मश्रूका उसी के कब्जे में था इसलिये हिस्सा नहीं बांट सके फिर जब वह जेल से बाहर आया तो उसके परिजनों ने उसे नशा मुक्ति केन्द्र भेज दिया इसलिये कुछ और दिनों तक हिस्सा बांटने की बात टल गई किन्तु अभी चोरी का सोना बेचने की जुगत में निकले थे जोकि क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में आ गये।

पुलिस टीम ने आरोपियों से करीबन 26 ग्राम सोना बरामद कर थाना चंदननगर पुलिस के सुपुर्द किया जिसमें अपराध क्रमांक 120/20 धारा 379 भादवि की वारदात का खुलासा हुआ है।

     

★ अहमदाबाद गुजरात से अपह्रत किशोरी, इंदौर क्राइम ब्रान्च ने की दस्तयाब।

★ अपहरणकर्ता को लिया हिरासत में।

★ धारा 363, 366 भादवि एवं पॉक्सो एक्ट के अपराध के तहत अहमदाबाद से नाबालिग किशोरी को जबरन व्यपहृत कर, इंदौर लाया था अपहरणकर्ता।

★ होटल से किशोरी दस्तयाब, चार पहिया वाहन भी हुआ बरामद।

दिनांक 27 सितम्बर 2020 – क्राइम ब्रान्च इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक अहमदाबाद शहर के वटबा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी को व्यपहृत कर अपने साथ ले आया है, जोकि इंदौर के किसी होटल में ठहरा है। सूचना पर क्राइम ब्रान्च की टीम ने पतारसी करते हुए मधुमिलन चौराहे के पास एक होटल से अपहरणकर्ता इमरोज नफीस अहमद मेव निवासी अमन प्लाजा बीबी तालाब के पास अहमदाबाद को हिरासत में लिया तथा उसके कब्जे से नाबालिग किशोरी को दस्तयाब किया, युवक के कब्जे से एक चार पहिया वाहन क्रमांक GJ 27 BL 6684 को बरामद किया गया।

आरोपी नाबालिग किशोरी से व्याह करने के उद्देश्य से उसे अपने साथ व्यपहृत कर भगा लाया था जिसके परिपेक्ष्य में किशोरी के परिजनों ने गुजरात के थाना वटबा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी के विरुद्ध अपहरण, व्यपरण और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा कायम किया गया था।

अपहरणकर्ता आरोपी, को पकड़कर किशोरी को दस्तयाब कर गुजरात पुलिस टीम के सुपुर्द अग्रिम कार्यवाही हेतु किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *