इंदौर आबकारी विभाग की एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई
•••••••••
○○
श्रीमान आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त इंदौर श्रीमान राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में एवं कंट्रोलर डाक्टर राजीव द्विवेदी के निर्देशानुसार इंदौर जिले में अवैध शराब विक्रेताओं एवं शराब बिक्री के अड्डों पर लगातार प्रभावी कार्रवाई जारी है ।दिनांक 29.9.2020 को वृत्त भोई मोहल्ला के सहायक जिला आबकारी अधिकारी व आबकारी उप निरीक्षक श्री नितिन आशापुरे द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए राधानगर इन्दौर से आरोपी सुनील पिता महेंद्र चौहान उम्र 54 वर्ष के आधिपत्य से सातपेटी मसाला मदिरा(350 पाव ) जप्त किए गए। जप्त मदिरा कुल 63 बल्कलीटर है ।जिसका बाजार मूल्य रुपए35000 है। आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधन 2000 की धारा ३४ (१) क ३४(२) के तहत प्रकरण कायम कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया व प्रकरण विवेचना में लिया गया।
प्रकरण कायम करने में प्र आर चौहान पटेल आर सतेज मुकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।