विधानसभा उपनिर्वाचन (सांवेर) के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी अभियान
#######——–############
विधानसभा उपचुनाव सांवेर को मद्देनजर , जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय के आदेशानुसार, सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी के निर्देशन में तथा नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री राजीव द्विवेदी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा पर नियंत्रण लगाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित विभिन्न दल लगातार कार्यवाही कर रहे हैं।
इसी क्रम में की गई तैयारी के तहत आबकारी विभाग द्वारा पिछले एक सप्ताह में भारी मात्रा में शराब, व वाहनों की जब्ती की गई है। पिछले एक सप्ताह में कुल 9 प्रकरण धारा 34( दो) के प्रकरण कायम किए गए हैं वा सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है। जिसमें 695560 मूल्य की 887 बल्क लीटर देशी विदेशी मदिरा, तथा बीस लाख से अधिक मूल्य के 3 चारपहिया व 3 दो पहिया वाहन जब्त किए गए है।
गठित टीमों में आबकारी उपनिरीक्षक शालिनी सिंह व लक्ष्मीकांत रामटेके द्वारा आज की गई कार्यवाही में मालवा मिल ब टीम द्वारा एक अल्टो कार में 25 पेटी देशी मदिरा का परिवहन करते हुए जब्त की गई है जिसकी विवेचना जारी है। जप्त वाहन व मदिरा की सम्मिलित कीमत रुपए 450000से अधिक है।
इंदौर जिले के समस्त वृत्तो द्वारा अवैध मदिरा पर नियंत्रण लगाने के लिए सतत कार्यवाही लगातार की जा रही है ।