ड्राई डे पर विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी अभियान
#######——–############
2 अक्टूबर को शुष्क दिवस के दिन अवैध मदिरा पर रोक लगाने हेतु , जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय के आदेशानुसार, सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी के निर्देशन में तथा नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री राजीव द्विवेदी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में ड्राई डे पर विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा विक्रय अड्डों , ढाबों व अन्य ठिकानों पर कार्यवाही की गई जिसमें भारी मात्रा में शराब जब्त की गई ।
आज की गई कार्यवाही में खबर लिखे जाने तक कुल 34 प्रकरण धारा 34( 1 )के तहत कायम किए गए जिसमें 52000 मूल्य की देशी विदेशी मदिरा,1 दो पहिया वाहन जब्त किए गए है। जप्त वाहन का मूल्य 30000 रुपए है।
इंदौर जिले के समस्त वृत्तो द्वारा अवैध मदिरा पर नियंत्रण लगाने के लिए सतत कार्यवाही लगातार की जा रही है ।