विधानसभा उपनिर्वाचन को देखते हुए आबकारी विभाग द्वारा अपराधियो के विरुद्ध अभियान तेज

           

     

विधानसभा उपनिर्वाचन को देखते हुए आबकारी विभाग द्वारा अपराधियो के विरुद्ध अभियान तेज
#######——–############

विधानसभा उपचुनाव सांवेर को मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय के आदेशानुसार, सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी जी के निर्देशन में तथा नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री राजीव द्विवेदी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा पर नियंत्रण लगाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है।जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा गठित विभिन्न दल लगातार कार्यवाही कर रहे हैं
इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए इंदौर जिले की सभीआबकारी वृत की टीमें सक्रिय रहीं। फील्ड में निरंतर गश्त एवं दबिश जारी रही। दिनांक 3.4.2020को इस अभियान में पूरे जिले के अलग अलग क्षेत्रों मे प्रभावी कार्रवाई भी की गई

इस कार्रवाई में सांवेर में अलग अलग क्षेत्रों में तीन प्रकरणों में 120 पाव देशी मदिरा जप्त हुई।जिसका बाजार मूल्य12000 रुपए है। है।1)गोपाल पिता राजाराम माली निवासी सोल सिंदा धरमपुरी 35 पाव देशी मदिरा मसाला (2) संगिता बाई पति छोटे लाल निवासी नहार खेड़ा 47पाव देशी मदिरा मसाला (3) सावित्री बाई पति ऊकार सिह निवासी नहार खेड़ा से 38 पाव देशी मदिरा मसाला जप्त की गई।
टीमों द्वारा सांवेर विधानसभा,क्षेत्र के गावों खान बडोदिया हिंडोलिया, टिटावदा,सोलसिन्दा,बसान्द्रा, नाहरखेड़ा,कटकिया,जिंदखेड़ा,पालकाँकरिया,जम्मुड़ी सरवर आदि मे सघन गश्त व चेकिंग की गई।

वृत महू अ व वृत महू ब की कार्यवाही-

आज अबकारी वृत्त महू अ व ब मेंअवैध मदिरा संग्रह विक्रय परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 04 प्रकरण पंजीबध्द किया गया।

आज की कार्यवाही में 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,व 900किलो महुआ लहान जप्त किया गया। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 138000/- रुपये लगभग है।आज की कारवाई मे आबकारी उपनिरीक्षक के सी रोइवाल,मनीष राठौर,आरक्षक सावन सिसोदिया,मुकेश रावत व नंद लाल लस्करि के द्वारा की गई।
सांवेर टीम का नेतृत्व एडीओ श्री विश्वकर्मा जी ने किया। जिनके साथ एडीओ किरण सिंह श्री अवधेश पांडेय व एसआई बी डी अहिरवार प्रियंका शर्मा जितेंद्र भदोरिया संतोष सिंह व स्टाफ ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *