विधानसभा उपनिर्वाचन को देखते हुए आबकारी विभाग द्वारा अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई
#######——–############
विधानसभा उपचुनाव सांवेर को मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय के आदेशानुसार, सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी जी के निर्देशन में तथा नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री राजीव द्विवेदी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा पर नियंत्रण लगाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है।जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा गठित विभिन्न दल लगातार कार्यवाही कर रहे हैं
इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए इंदौर जिले की सभीआबकारी वृत की टीमें सक्रिय रहीं। फील्ड में निरंतर गश्त एवं दबिश जारी रही। दिनांक 5.4.2020को इस अभियान में पूरे जिले के अलग अलग क्षेत्रों मे प्रभावी कार्रवाई भी की गई।
नगरीय क्षेत्रों मे गश्त के दौरान 18 प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध 18 प्रकरण कायम किए गए। इस दौरान 82 पाव देशी मदिरा 1.9 5 लीटर बीयर 80 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 1 दुपहिया वाहन जप्त किया गया। जिनका सम्मिलित बाजारमूल्य ₹100000 से अधिक है ।यह कार्रवाई पलासिया भोई मोहल्ला आंतरिक एक मालवा मिल अ मालवा मिल ब के प्रभारी द्वारा की गई ।
व्रत देपालपुर की टीम द्वारा 4 प्रकरणों में 52 पाव देशी मदिरा जप्त की गई जिसका बाजार मूल्य ₹5200 है।
वृत साँवेर की टीम द्वारा( आउनि बी डी अहिरवार) भी अनेक क्षेत्रों में कार्रवाई की गई व कई प्रकरण दर्ज किए गए
इंद्रानगर मंगलिया से 40 पाव देशी बरामद कर 34(1) का 1 प्रकरण कायम किया,साँवेर के ग्राम नागपुर में शासकीय भूमि से 150 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं लगभग 2000 kg महुआ लहान बरामद कर 06 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम किये गए।
वृत महू अ व वृत महू ब की कार्यवाही-
आज अबकारी वृत्त महू अ व ब मेंअवैध मदिरा संग्रह विक्रय परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 04 प्रकरण पंजीबध्द किया गया।
आज की कारवाई मे आबकारी उपनिरीक्षक के सी रोइवाल,मनीष राठौर,आरक्षक सावन सिसोदिया,मुकेश रावत व नंद लाल लस्करि के द्वारा की गई।
आज की गई कार्रवाइयों में कुल 34 प्रकरण कायम किए गए जिसमें देशी मदिरा के 174 पाव, 280 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 2 लीटर बियर तथा ,2900 किग्रा महुआलहन जब्त किया गया किसका बाज़ार मूल्य 213528 रुपए है, 1 दोपहिया वाहन शराब का परिवहन करते हुए जप्त किया गया। जब्त वाहन का मूल्य 50000 है ।