विधानसभा उपनिर्वाचन को देखते हुए आबकारी विभाग द्वारा शराब परोसने वाले ढाबों पर कार्यवाही
#######——–############
विधानसभा उपचुनाव सांवेर को मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय के आदेशानुसार, सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी के निर्देशन में तथा नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री राजीव द्विवेदी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा पर नियंत्रण लगाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है।जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा गठित विभिन्न दल लगातार कार्यवाही कर रहे हैं
इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए इंदौर जिले की सभीआबकारी वृत की टीमें सक्रिय रहीं। फील्ड में निरंतर गश्त एवं दबिश जारी रही।
दिनांक 06.10.2020 को अवैध रूप से मदिरापान कराने वाले ढाबो, होटल पर कार्यवाही की गई।
इस अभियान में सांवेर विधानसभा क्षेत्र मे अलग अलग कार्यवाही करते हुए कुल 17 प्रकरण धारा 34(1), 36(1) के तहत काका की महफ़िल ,माखन वाला , सिन सिटी रेस्टोरेंट, प्रकाश ढाबा, देशी तड़का, पंजाब ढाबा आदि होटलों पर कायम किए गए।
कल पूरे जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध की गई कार्यवाही में कुल 53 प्रकरण में कुल 264 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गई जिसका बाज़ार मूल्य 64200 है।
आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा पर कार्यवाही हेतु अभियान लगातार जारी है।