बेपरवाह लोग और कोरोना का बढ़ता संकट,देखे विडीओ

     

 

अगले 15 दिन कोरोना के संक्रमण में बेहद खराब होने वाले हैं। पॉजिटिव कैसेस बढ़ेंगे। भारत पीक की ओर बढ़ रहा है। इंदौर में सब खोल दिया गया है और अब इस महामारी के फैलने की प्रोबेबिलिटी बेहद बढ़ गई है।

आप सभी की जानकारी के लिए बता दूं कि इंदौर के सभी प्राइवेट हॉस्पिटल्स भरे हुये हैं। जी हां यह आपके लिए चेतावनी है। आप लाखों रुपये देकर भी बेड/ ICU नही जुगाड़ पाएंगे यह तथ्य है इंदौर का। और कड़वा सच यह भी है कि आप MY हॉस्पिटल में भर्ती होने का साहस भी नही जुटा पाएंगे।

अब अच्छा यही है कि आप पूर्ण सावधानी, मास्क पहनना और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बीमार न पड़े यही सबसे बड़ा इलाज है।

अभी संक्रमण का दौर मध्यम वर्गीय और उच्च वर्गीय परिवारों, ऑफिस, संस्थानों में हैं और उन नई जगहों में है जहां कभी कोई हिस्ट्री नही रही। ऐसे ऐसे परिवार और जगहों से कैसे आ रहे हैं जिनके बारे में।आप।सोच नही सकते। नेताओं का, अधिकारियों और व्यापारी इसकी गिरफ्त में हैं। जिसकी भी जांच हो रही है वह पॉजिटिव निकल रहा है। यदि ये बढ़ता रहा और आपको स्वास्थ्य सुविधा न मिली तो सोचिए क्या होगा।

यदि आप बीमार हुए तो ध्यान रखिये होम आइसोलेशन के अलावा कोई चारा नही, वैक्सीन तो अगले साल के पहले नही आ रही।

सिर्फ दो इंजेक्शन Remdesivir जैसे जिनकी भी बेहद शॉर्टेज है , इतनी कि मारामारी, ब्लैक सब चल रहा है, कुछ भी करने पर अस्पताल में पलंग की जुगाड़ भी न हो पाएगी।

आज डॉ निशांत खरे साहब से चर्चा के दौरान भी यही बात सामने आई कि अगले 15 दिन बेहद चुनौतियों से भरे हैं । 50-55 से 250-300 तक तो आ ही गए हैं रोज़ाना के केसेस।

भारत तेज़ी से संक्रमण के दौर में है। आपकी जरा सी भूल और असावधानी न सिर्फ आपको बल्कि घर के सभी सदस्यों पर भारी पड़ेगी।

शहरी खाने , प्रदूषित हवा पानी, धूप न मिलना, AC की हवा ने आपकी इम्युनिटी तो पहले ही निचले स्तर पर ला दी है।

अब सिर्फ 2 तरीके हैं, 1) मास्क हमेशा पहनना है, बात करते वक्त भी 2) फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाये रखें, घर और ऑफिस दोनों में।

बेहद चौंकाने वाले आंकड़े भारत से मिल रहे हैं अब रोज़ 90 हजार का आंकड़ा छू लिया है हमने। दुनिया में दूसरे नंबर पर है भारत कोरोना में। ज्यादा देर नही हम नम्बर 1 हो जाएं। आर्थिक कारणों से आपका बाहर निकलना अत्यंत आवश्यक हो सकता है पर लापरवाही आपके आर्थिक, सामाजिक दोनों जीवन को हिलाकर रख देगी। इसलिए ऐसे जिये जैसे रस्सी पर नट चलता है।

चेतिये इसके पहले देर हो जाये। नेताओं के चक्करों में भीड़ का हिस्सा न बनें, फिजिकल डिस्टेंसिंग और मास्क को जिन्दगी की प्रायोरिटी में रखें। प्लीज डरिये, ये महामारी जानलेवा है।

कृपया समझदार बने! कोरोना फैलने से रोके।

??????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *