कलेक्टर ने लॉक डाउन की अफ़वाहों का खंडन किया देखे विडीओ —— आँक्सीजन कीं औघोगिक सप्लाई बंद देखें आदेश

 

इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने किया अफवाहों का खंडन…लॉक डाउन को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को किया सिरे से खारिज… कहा लॉक डाउन पर कोई फैसला नहीं …कोविड-19 के प्रोटोकॉल के पालन के लिए जनता और व्यापारियों को दिखानी होगी गंभीरता… 13 से 20 सितम्बर तक बाजार बन्द की अफवाह को कलेक्टर ने किया खारिज।

कलेक्टर बोले प्रशासन व सरकार की और से नही होगा कोई बंद।

जो बन्द रहेगा वो व्यापारी एसोसिएशन की और से रहेगा।

अब व्यापारियों को अपनी और ग्राहकों की सुरक्षा का ध्यान रखना है।

बन्द के मुद्दे पर व्यापारी एसोसिएशन बढ़ चढ़ कर आगे आई है और हमने भी उन्हें मोटिवेट किया है ।

सभी एसोसिएशन अपने अपने तरीके बन्द को निर्धारित कर भीड़ नियंत्रित कर सकती है ।

मुश्किल समय है सभी मिलजुलकर हालत से निपटना होगा।

व्यापारी चाहे तो लेफ्ट राइट पैटर्न को भी अपना सकते है

लेफ्ट राइट पैटर्न भी हो सकता है कारगर
 

     

ऑक्सीजन की औद्योगिक सप्लाई बंद कर दी गई है , अब ऑक्सीजन प्लांट और उसके सप्लायर सिर्फ अस्पतालों को ही ऑक्सीजन उपलब्ध करा सकेंगे , लगातार बढ़ते कोरोना मरीज और उनके लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता में आ रही कमी के मद्देनजर कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं , अब ऑक्सीजन का औधोगिक उपयोग प्रतिबंधित रहेगा , सिर्फ मेडिकल के लिए ही हो सकेगा .औषधि निरीक्षक राजेश जीनवाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है जो इस आदेश का पालन सख्ती से करवाएंगे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *