राष्ट्रगान रोककर स्टेडियम का चक्कर लगाने निकले CM नीतीश, दोबारा राष्ट्रगान हुआ तो अभिवादन करते रहे — देखें VIDEO

बिहार के CM नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना के एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान को शुरू होने से पहले रुकवा दिया। उन्होंने मंच से इशारों में कहा, ‘पहले स्टेडियम का चक्कर लगाकर आते हैं, फिर शुरू कीजिएगा।’ CM का संकेत मिलते ही मंत्री विजय चौधरी ने राष्ट्रगान बंद करा दिया।

दरअसल, CM पाटलिपुत्र खेल परिसर में सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 का उद्घाटन करने पहुंचे थे। राष्ट्रगान रुकवाने के बाद वे स्टेडियम का चक्कर लगाने के लिए निकल गए। फिर कुछ देर बाद मंच पर लौट आए।

फिर से राष्ट्रगान शुरू हुआ। इस दौरान नीतीश हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहे। जब प्रधान सचिव दीपक कुमार ने यह देखा तो उन्होंने हाथ देकर रोकना चाहा। उन्हें सावधान मुद्रा में रहने का इशारा किया, लेकिन वह तब भी नहीं माने और पत्रकारों की तरफ देखकर प्रणाम करने लगे।

3 तस्वीरों में समझिए पूरा घटनाक्रम

नीतीश ने मंच से हाथ दिखाकर राष्ट्रगान रुकवाया।

मुख्यमंत्री स्टेडियम का चक्कर लगाने के लिए निकल गए।

कुछ देर बाद फिर राष्ट्रगान शुरू हुआ तो हाथ जोड़कर पत्रकारों का अभिवादन करते दिखे।

राष्ट्रगान के अपमान पर तीन साल तक सजा

लालू बोले- बिहारवासियों, अब भी कुछ बचा है

CM नीतीश की इस हरकत पर लालू यादव ने एक्स पर लिखा, ‘राष्ट्रगान का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। बिहारवासियों, अब भी कुछ बचा है?’

वहीं, MLC सुनील कुमार सिंह ने फेसबुक पर लिखा, ‘जिस तरह से आज हुजूर की ओर से राष्ट्रीय गान का घोर अपमान किया गया है, राज्य के सभी लोगों को इसकी कड़ी निंदा करनी चाहिए।’

नीतीश भाजपा नेताओं के पैर छूने से चर्चाओं में हैं

होली मिलन में रविशंकर के पैर छूने झुके नीतीश

इस तरह से नीतीश कुमार रविशंकर प्रसाद के सामने झुके।

पटना में शनिवार को होली मिलन समारोह के दौरान CM नीतीश कुमार BJP सांसद रविशंकर प्रसाद के पैर छूने के लिए झुके। हालांकि BJP सांसद ने मुख्यमंत्री को रोक दिया। पास खड़े JDU के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने भी CM का हाथ पकड़ा। इसके बाद नीतीश कुमार ने रविशंकर को गले लगा लिया। नीतीश कुमार रविशंकर प्रसाद से 4 साल बड़े हैं।

PM मोदी के पैर छूने बढ़े थे नीतीश

इसके पहले CM नीतीश कुमार ने 2 बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने की कोशिश की थी। पहली बार 7 जून 2024 को दिल्ली में नीतीश कुमार ने PM मोदी के पैर छुए थे। मौका था लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद दिल्ली में NDA की बैठक का।

तस्वीर 7 जून 2024 की है। NDA की बैठक में नीतीश प्रधानमंत्री के पैर छूने बढ़े थे।

दूसरी बार 13 नंवबर 2024 को, जब PM दरभंगा AIIMS के शिलान्यास कार्यक्रम में आए थे। इस दौरान अपना भाषण खत्म कर CM अपनी कुर्सी की ओर जा रहे थे। बीच में रुके और PM मोदी के पैर छू लिए।

तस्वीर 13 नवंबर 2024 की है। दरभंगा AIIMS के शिलान्यास कार्यक्रम में नीतीश ने मोदी के पैर छुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *