भोपाल: मध्यप्रदेश में कांग्रेस को लगातार झटके मिलते जा रहे हैं और कांग्रेस विधायकों का एक के बाद एक स्तीफे का दौर जारी है। आज खंडवा जिले के मांधाता विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने त्यागपत्र दे दिया है। उनका इस्तीफा विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। अब मध्यप्रदेश विधानसभा में मांधाता- 175 निर्वाचन क्षेत्र रिक्त हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नारायण पटेल आज ही शाम भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं।