यूएई में अगले महीने शुरू होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के लिए यहां पहुंचे खिलाड़ियों के अनिवार्य क्वारंटीन समय खत्म होने से पहले ही एक निराश करने वाली खबर आ रही है. सूत्रों के अनुसार पॉजिटिव पाया गया टीम इंडिया का तेज गेंदबाज वर्तमान वनडे टीम इंडिया का सदस्य है. वहीं, स्टॉफ के कुछ सदस्य कोरोना पॉजेटिव पाए गए हैं. और इससे कारण अब फ्रेंचाइजी ने अपनी क्वारंटीन की अवधि को 1 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है. लीग से जु़ड़े सूत्र ने बताया कि क्वारंटीन अवधि में हुए कोरोना टेस्ट के पहले, तीसरे और छठे दिन के परिणाम आ गए हैं. बता दें कि आईपीएल का पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा, लेकिन अभी बीसीसीआई ने शेड्यूल जारी नहीं किया है. सूत्रों के अनुसार हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि चेन्नई टीम से जुड़े कुल कितने लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया है, लेकिन ऐसे सदस्यों की संख्या दस के आस-पास हो सकती है. आईपीएल के एक वरिष्ठ सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, ‘‘ हां, हाल ही में भारत के लिए लिए खेलने वाला दाएं हाथ के मध्यम गति के एक तेज गेंदबाज के अलावा फ्रेंचाइजी के कुछ सहयोगी सदस्य कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये हैं. यह आंकड़ा 12 तक हो सकता है. जहाँ तक हमें पता चला हैं, सीएसके प्रबंधन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी और उनकी पत्नी के अलावा फ्रेंचाइजी की सोशल मीडिया टीम के कम से कम दो सदस्य भी कोरोना वायरस की चपेट में है. बीसीसीआई की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार, कोविड-19 जांच में जो भी पॉजिटिव मिलेगा उसे अतिरिक्त सात दिनों के लिए पृथकवास में रहना होगा.कुछ दिन पहले ही चेन्नई की पूरी टीम पूरे जोश के साथ यूएई पहुंची थी और धोनी के जुड़ने के बाद टीम का माहौल बहुत ही खुशनुमा और ऊर्जावान था. यहां पहुंचने के बाद से ही सभी खिलाड़ी क्वारंटीन में हैं. तमाम खिलाड़ी प्रोटोकॉल के कड़े नियमों का पालन कर रहे हैं. इसके बावजूद कुछ इस तरह की खबरें आना बीसीसीआई के लिए तो चिंता की बात है ही, वहीं सवाल यह भी उठता है कि ऐसे माहौल में क्या आईपीएल शुरू हो पाएगा. और शुरू हो भी गया, तो क्या इसका सफलतापूर्वक आयोजन हो पाएगा.
बता दें कि सीएसके, रॉयल चैलेंजर्स और गत विजेता मुंबई इंडियंस 21 अगस्त को यूएई पहुंचे थे. यूएई आने से पहले चेन्नई के खिलाड़ियों का एक छोटी अवधि का कैंप भी लगा था. और वह ऐसा करने वाली इकलौती टीम थी. आईपीएल के प्रोटोकॉल के तहत खिलाड़ियों और स्टॉफ के सदस्यों का यूएई पहुंचने के बाद पहले, तीसरे और छठे दिन कोरोना टेस्ट होना था. नियम के अनुसार खिलाड़ियों को तीनों टेस्ट में निगेटिव आने के बाद ही ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेने की अनुमति दी जाएगी. बहरहाल, यह खबर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि कुछ टीमों ने पहले से ही प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है. आज शुक्रवार को आरसीबी ने अपने खिलाड़ियों के प्री-ट्रेनिंग और टीम बॉन्डिंग सेशन की तस्वीरें जारी की हैं.