मनोहर डेयरी के नाम से धोखा धड़ी

भोपाल के मनोहर डेयरी एंड रेस्टॉरेन्ट के संबंध में हो रहे फर्जीवाडे को शीघ्र रोकने के लिए कैट ने आईजी को पत्र लिखा

भोपाल, 18 अगस्त । भोपाल के प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश पदाधिकारी मुरलीधर हरवानी जी की फर्म मै. मनोहर डेयरी एंड रेक्टॉरेन्ट के माध्यम से कुछ साईबर अपराधियों द्वारा फेसबुक पेज बनाकर गलत तरीके से ऑफर दिये जा रहे हैं, उनका पैसा हडपा जा रहा है, जिसकी शिकायत मनोहर डेयरी एंड रेस्टॉरेन्ट की ओर से साईबर क्राइम भोपाल को की गई है।
कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी, कैट मध्यप्रदेश संयुक्त अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष तेजकुल पाल सिंह पाली ने अति. पुलिस महानिदेशक श्री उपेन्द्र जैन को लिखे पत्र में अनुरोध किया है कि इस प्रकार के फ्रॉड को रोकने के लिए साईबर क्राईम अविलम्ब कार्यवाही करे। कैट पदाधिकारियों ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आम ग्राहकों को भी सूचित किया है कि कुछ लोग फर्जी फैसबुक पेज पर जो ऑफर कर रहे हैं, ग्राहक उनसे भ्रमित ना हों और किसी भी प्रकार के ऑनलाइन डिलीवरी के लिए अभी जब तक श्री मुरलीधर हरवानी की वास्तविक फर्म मनोहर डेयरी एंड रेस्टॉरेन्ट से संपर्क ना करें तब तक कोई भी पैसा जमा ना करें।
कैट पदाधिकारियों ने कहा है कि यदि इस प्रकार के साईबर अपराधों पर पुलिस ने सख्ती से कार्यवाही नहीं की तो हमारे अन्य व्यापारी और उद्योगपति जगत में भय का वातावरण पैदा होगा। अतः अविलम्ब कार्यवाही की जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *