उज्जैन महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा फिल्मी गानों पर रील बनाकर वायरल करने के मामले में पहले भी मंदिर प्रशासन कार्यवाही कर चुका है। प्रतिबंध के बाद भी कई लोग महाकाल लोक और मंदिर परिसर में फिल्मी गानों पर रील बना रहे है। रील वायरल होने के बाद अब महाकाल मंदिर के पुजारी नाराज है। उन्होंने ऐसे लोगों को हिदायत दी है कि मंदिर में शालीनता से पेश आए।
फिल्मी गानों पर रील बनाने वालों पर प्रशासन कार्यवाही करे। महाकाल मंदिर परिसर और महाकाल लोक में युवतियों द्वारा फिल्मी गानों पर बनाई गई रील पर महाकाल मंदिर के पुजारी भड़क गए है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से युवतियां मंदिर में फिल्मी गानों पर प्रदर्शन कर रही है। वो उचित नहीं है।
दरअसल एक युवती ने “ये दिल तो प्यार मांगे है सच्चा दिलदार मांगे है” गाने पर रील बनाकर सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर डाला था। रील में युवती सच्चा दिलदार मांगे है लाइन पर भगवान शिव की प्रतिमा की ओर इशारा कर रही है। इसी तरह दूसरा वीडियो महाकाल मंदिर परिसर का है। जिसमे एक अन्य युवती ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। युवती ने फिल्मी गाने पर वीडियो डाला है जिसमें परिसर में थिरकती हुई दिखाई दे रही है।
मंदिर पुजारी महेश शर्मा ने बताया कि ऐसे वीडियो बनाना उचित नहीं है। इससे पहले भी महाकाल मंदिर समिति रील बनाने वाली महिला और युवतियों पर कार्यवाही कर चुकी है। इसके बाद भी मंदिर की मर्यादा का पालन नहीं किया जाता है। ऐसे लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए।
महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि मोबाइल प्रतिबंध के बाद प्रवेश द्वार पर मोबाइल रखने की सुविधा की दी गई है। इसके बाद भी कई भक्त मोबाइल लेकर मंदिर में प्रवेश कर जाते है। आगे अभी और सख्ती से चेकिंग करने के निर्देश दिए है।
युवक युवतियों का अमर्यादित वीडियो भी सामने आया
महाकाल लोक में युवक युवती का हाथ में हाथ डालकर मस्ती करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुजारियों ने कहा कि महाकाल लोक को लोगो ने पर्यटक स्थल समझ लिया है। जिस तरह से युवक युवती अमर्यादित आचरण कर रहे है वो बिल्कुल गलत है। मंदिर के सुरक्षाकर्मियों को गहन जांच करनी चाहिए साथ ही ऐसे वीडियो बनाने वालो पर निगरानी करनी चाहिए।
रील बनाने से रोका तो मारपीट की
करीब 9 माह पहले कुछ युवतियां मंदिर परिसर में रील बना रही थी। ड्यूटी पर तैनात महिला सुरक्षा गार्ड ने जब उन्हें प्रतिबंधित क्षेत्र में वीडियो रील बनाने से मना किया तो वह विवाद करने लगी और देखते ही देखते चार-पांच लड़कियों-युवतियों ने तीनों महिला सुरक्षा गार्ड से मारपीट शुरू कर दी। महाकाल थाना पुलिस ने मारपीट करने वाली नागदा निवासी युवतियों के खिलाफ धारा 323, 294, 506 और 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया था।