आईपीएल में बीते गुरुवार को विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और केएल राहुल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच हुआ. यह मैच राहुल के लिए तो बेहतरीन रहा. लेकिन कोहली के लिए खास नहीं रहा है. उन्होंने फिल्डिंग में कई कैच छोड़े तो बैटिंग में भी जल्दी आउट हो गाए. लेकिन इसी दौरान कॉमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर अनुष्का शर्मा का नाम लेते हुए विराट कोहली पर निशाना साधा. अब इस पर अनुष्का शर्मा ने रिएक्शन दिया है, जो वायरल हो रहा है.पिछले काफी समय से जब-जब भी विराट कोहली क्रिकेट मैदान में फेल हुए, लोगों ने अनुष्का शर्मा को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।
विराट कोहली के आउट होने पर कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा, ‘इन्होंने (विराट ने) लॉकडाउन के दौरान तो बस अनुष्का शर्मा की गेंदों की प्रैक्टिस की है।’ लॉकडाउन के दौरान विराट कोहली का अपने अपार्टमेंट के सामने अनुष्का शर्मा के साथ क्रिकेट खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ था। गावस्कर ने इस वीडियो की तरफ इशारा करते हुए यह कमेंट किया था, जिसके बाद कमेंट्री टीम के दूसरे साथियों ने भी इस पर अपने विचार प्रकट किए थे।
अनुष्का ने ऐसा दिया जवाब :
सुनील गावस्कर के इस कमेंट का अनुष्का शर्मा ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए करारा जवाब दिया। अनुष्का ने लिखा, ‘श्रीमान सुनील गावस्कर, मैं आपसे कहना चाहती हूं कि आपका बयान अप्रिय है। मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आप ऐसे बयान क्यों देते हो और एक क्रिकेटर के खेल के लिए उसकी पत्नी को जिम्मेदार क्यों ठहराते हो। मैं यह जानती हूं कि आपने पिछले कई सालों से हर क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ का सम्मान किया है तो आपको ऐसा नहीं लगता कि मेरे और विराट के साथ भी ऐसा होना चाहिए।’
अनुष्का ने लिखा, ‘मुझे यकीन है कि पिछली रात मेरे पति के प्रदर्शन पर कमेट करने के लिए आपके दिमाग में कई वाक्य और शब्द होंगे या आपके शब्द केवल तभी मायने रखते हैं जब उनमें मेरा नाम आए। यह 2020 है और मेरे लिए चीजें बदली नहीं है। मुझे क्रिकेट में घसीटना कब बंद किया जाएगा और इस तरह के कमेंट्स नहीं किए जाएंगे?’ अनुष्का ने आगे लिखा, ‘रिस्पेक्टेड मिस्टर गावस्कर, आप एक महान क्रिकेटर हैं और भद्रजनों के इस खेल में आपका ऊंचा स्थान है। मैं बस आपको इतना बताना चाहती थी कि जब आपने ऐसा कमेंट किया तो मुझे कैसा लगा।’
फैंस ने गावस्कर को कमेंट्री टीम से हटाने की मांग की :
गावस्कर के इस कमेंट से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के फैंस भड़क गए और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। इन फैंस ने तो गावस्कर को कमेंट्री टीम से हटाने की मांग भी कर डाली।यूजर्स ने कहा कि किसी खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन के लिए इस तरह उसकी पत्नी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। कई यूजर्स का कहना था कि गावस्कर को इस तरह किसी भी खिलाड़ी पर निजी कमेंट नहीं करना चाहिए था। कुछ यूजर्स इस कमेंट को द्विअर्थी भी मान रहे हैं।