अदार पूनावाला ने सरकार से पूछा बड़ा सवाल-क्या सरकार के पास वैक्सीन के लिए 80,000 करोड़ रु हैं ?

   

कोरोना वायरस महामारी  से लड़ने में भारत के लिए अगली चुनौती पर बात करते हुए, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला  ने शनिवार को पूछा कि क्या केंद्र सरकार कोविड-19 टीकों की खरीद और वितरण  के लिए अगले एक साल में खर्च करने के लिए 80,000 करोड़ रु हैं.
आदर पूनावाला ने ट्विटर पर लिखा, “क्या भारत सरकार (Government of India) के पास अगले एक साल में 80,000 करोड़ रुपये होंगे? क्योंकि भारत में सभी के लिए वैक्सीन (Vaccine for all) खरीदने और वितरित करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) को इतनी ही रकम की जरूरत है.” इसके साथ ही पूनावाला ने पीएम कार्यालय (PMO) को टैग किया और लिखा, “यह अगली चुनौती (Challenge) है, जिससे हमें निपटना होगा.”

 

बता दें कि पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, उत्पादित खुराकों की संख्या के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता है, जो कोरोना वायरस के लिए कई अलग-अलग वैक्सीन पर काम कर रहा है. अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ हैं. उनके पिता डॉ. साइरस पूनावाला ने ही सीरम इंस्टिट्यूट की स्थापना साल 1966 में की थी. अदार पूनावाला ने अपने पिता की कंपनी 2001 में ज्वाइन की थी. माना जाता है कि सीरम इंस्टिट्यूट को आगे बढ़ाने और इसकी इसकी इंटरनेशनल ग्रोथ में उनका बहुत बड़ा योगदान है. 2011 में वो कंपनी के सीईओ बने.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *