Please refer the latest updates for ePass Application
1. भोपाल जिले के अतिरिक्त प्रदेश में एक जिले से अन्य जिले में यात्रा करने हेतु ई-पास की आवश्यकता नहीं है | भोपाल जिले में पूर्ण लॉक डाउन के कारण भोपाल से प्रदेश के अन्य जिले अथवा प्रदेश के किसी जिले से भोपाल आने हेतु ई-पास प्राप्त करना अनिवार्य है|
2. मध्य प्रदेश राज्य से बाहर जाने अथवा अन्य प्रदेश से मध्य प्रदेश राज्य में आने के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं है।
3. किन्तु किसी व्यक्ति को अपनी सुविधा के लिए ई पास की आवश्यकता महसूस होती है तो वह www.mapit.gov.in/covid-19 पोर्टल पर आवेदन कर सकता है। आवेदन करते ही स्वमेव ई पास जारी हो जायेगा। कम्प्यूटर जनित इस ई पास पर हस्ताक्षर आवश्यक नहीं हैं।