दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में पैसों के संदिग्थ लेन-देन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने एक्टर के एक FD को लेकर सवाल उठाए हैं. सुशांत के खाते से 2 दिन में टूटी 4:30 करोड़ रुपए की एफडी को ईडी ने संदिग्ध माना है. जानकारी है कि ईडी ने इन एफडी को लेकर रिया चक्रवर्तीऔर श्रुति मोदी से सवाल पूछे हैं. सूत्रों के मुताबिक, श्रुति ने जवाब में कहा कि इस बारे में उसे नहीं पता क्योंकि बैंकों का काम वह नहीं देखती थी, जबकि रिया ने अपने जवाब में कहा कि ‘यह सुशांत ही बता सकता है कि उसने एफडी क्यों तुड़वाई.’
जानकारी के मुताबिक, एक्टर ने 26 नवंबर 2019 को एक प्राइवेट बैंक में 2 करोड़ और 2.5 करोड रुपये की 2 एफडी कराई थी. 28 नवंबर 2019 को दोनों एफडी तुड़वा दी गई. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि सुशांत ने अपनी बड़ी बहन के नाम ये फिक्स्ड डिपॉजिट कराए थे.
ED को नहीं बता पाईं कमाई का ऑफिशियल सोर्स
रिया से उनकी सोर्स ऑफ इनकम के बारे में भी पूछताछ हुई, लेकिन वह अपनी कमाई के स्रोत के बारे मे नहीं बता पाईं. सूत्रों के मुताबिक, 5 साल के ITR को लेकर रिया चक्रवर्ती से सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न की जानकारी ज्यादा नहीं है. उनकी कमाई, खर्च, प्रॉफिट और लॉस से जुड़ी जानकारी उनकी पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और चार्टर्ड अकाउंटेंट रितेश शाह ही देखते हैं. जिसके बाद प्रवर्तन निर्देशालय की टीम ने उनसे भी आईटीआर और सोर्स ऑफ इनकम को लेकर पूछताछ की है.
हालांकि ईडी के सूत्रों के मुताबिक रिया बॉलीवुड से होने वाली कमाई की जगह सोशल कॉज और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से होने वाली कमाई को अपनी बढ़ी हुई इनकम का आधार बता रही हैं. ये सही नहीं बैठता है. इसके अलावा रिया आय के स्रोतों के कोई ऑफिसियल इनकम का सोर्स नहीं बता पाई हैं. उनकी इनकम, इन्वेस्टमेंट और खर्च का सही-सही आकलन नहीं हो पाया है.
रिया के फोन नंबरों की होगी जांच
सूत्रों के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग केस में सबूतों के लिए ईडी टीम अब रिया चक्रवर्ती के मोबाइल फोन की जांच करेगी. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रिया, शोविक और उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के एक साल की कॉल डिटेल खंगाली है. ईडी टीम ‘फोन डंप एनालिसिस’ की सहायता से डिलीट डाटा फिर से निकालने का प्रयास कर रही है. ईडी को संदेह है कि उनके फोन में पैसों के लेनदेन को लेकर कई जानकारी मिल सकती है. इससे पहले ईडी रिया से दो बार और उनके भाई से तीन बार पूछताछ कर चुकी है.