संजय दत्त का ऐसा फैन… मरने से पहले संजु बाबा के नाम करोड़ो की संपत्ति छोड़ गई फैन

नई दिल्ली:संजय दत्त के बहुत सारे फैन्स हैं और इसका सबूत उन्हें 2018 में मिला जब एक निशा नाम की एक फैन ने अपनी मृत्यु के बाद अपनी 72 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी संजय दत्त के नाम कर दी. जबकि वह उनसे कभी मिली ही नहीं थी. इस महिला का नाम निशा पाटिल था. 2018 में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की फैन निशा पाटिल के इस काम से सभी लोग हैरान रह गए थे. कथित तौर पर 62 साल की निशा एक हाउस वाइफ थीं और वो मुंबई की ही रहने वाली थीं. उन्होंने अपने निधन से पहले अपनी पूरी प्रॉपर्टी जिसकी कीमत 72 करोड़ रुपये थी संजू बाबा के नाम कर दी थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक निशा एक लाइलाज बीमारी से जूझ रही थीं और उन्होंने अपने बैंक को कई लेटर लिखे थे. इनमें उन्होंने अपनी सारी प्रॉपर्टी संजय दत्त को ट्रांसफर करने के लिए कहा था. यह खबर एक्टर के लिए पूरी तरह से हैरान करने वाली थी. संजू बाबा को वसीयत के बारे में जानकारी पुलिस ने दी थी.

खबर मिलने के बाद एक्टर ने यह साफ कर दिया कि वह प्रॉपर्टी पर दावा नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि वह निशा पाटिल को पर्सनली नहीं जानते थे और उनका ऐसा प्यार देखकर वह काफी हैरान हैं. उनके वकील ने भी पुष्टि की कि एक्टर का 72 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी का दावा करने का कोई इरादा नहीं था और वह प्रॉपर्टी को निशा के परिवार को वापस ट्रांसफर करने के लिए जरूरी कानूनी कार्यवाही का पालन करेंगे.

संजय ने कहा, “मैं कुछ भी दावा नहीं करूंगा. मैं निशा को नहीं जानता था और मैं इस पूरी घटना से हैरान हूं. मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या कहा जाए.” संजय का चार दशकों से ज्यादा का सफल करियर रहा है और उन्होंने 135 से ज्यादा फिल्में की हैं. अपने करिश्मे और स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जाने जाने वाले उन्होंने अपनी एक्टिंग से करोड़ों दिल जीते हैं.

संजू बाबा की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो बागी 4 के लिए कमर कस रहे हैं. इसमें वह टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे. मचअवेटेड एक्शन फिल्म को 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *