फिल्म अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह के खिलाफ खटखटाया पटना हाईकोर्ट का दरवाजा

Honey Singh New Song: फिल्म अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने पटना हाई कोर्ट में अश्लील गानों पर रोक लगाने के लिए एक जनहित याचिका दायर की है. मशहूर रैप सिंगर यो यो हनी सिंह के खिलाफ अभिनेत्री ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 7 मार्च शुक्रवार की तारीख मुकर्रर की है.

अभिनेत्री ने हनी सिंह के नए गाने ‘मैनिएक’ पर रोक लगाने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि योयो हनी सिंह उर्फ हिर्देश सिंह द्वारा बनाए गाने ‘मैनिएक’ में काफी अश्लीलता है. इसमें औरतों को अश्लील ढंग से चित्रण किया गया है. उनका उपभोग की वस्तु की तरह व्यवसायीकरण किया गया है. औरतों को सेक्स सिंबल के रूप में दिखाया गया है.

भोजपुरी गानों में भी हो रहा अपशब्दों का प्रयोग- नीतू चंद्रा
नीतू चंद्रा की तरफ से दायर याचिका में कहा गया है गानों के द्विअर्थी शब्दों से इसकी अश्लीलता और बढ़ जाती है. इनका असर बच्चों, महिलाओं व अन्य समाज के सभी वर्गों पर पड़ता हैं. भोजपुरी भाषा के शब्दों के उपयोग से महिलाओं का बहुत खराब चित्रण किया गया है. इस जनहित याचिका में ये भी कहा गया है कि महिलाओं के लिए गंदी बातों और अपशब्दों का खुलेआम भोजपुरी गानों में भी किया जा रहा है. इन पर न तो कोई रोक है और न ही किसी तरह का दिशा-निर्देश जारी किया गया है.

याचिका में आगे कहा गया कि भारतीय संविधान के मूलभूत अधिकारों में बोलने और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का अधिकार है. लेकिन, इसकी भी सीमा है. इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है. इन्हें सख्ती से लागू किया जाना चाहिए. इस जनहित याचिका को वरीय अधिवक्ता निवेदिता निर्विकार ने दायर किया है. अधिवक्ता शशि इस मामलें उनके साथ सहायक के रूप होंगे. पटना हाई कोर्ट ने इस मामलें की सुनवाई की तिथि 7मार्च 2025 निर्धारित की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *