डायरेक्टर निशिकांत कामत की हालत नाजुक, ICU में भर्ती

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर निशिकांत कामत की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वे हैदराबाद के Asian Institute of Gastroenterology में एडमिट हैं. बताया जा रहा है कि डायरेक्टर को इस समय ICU में रखा गया है और उनकी स्थिति क्रिटिकल लेकिन स्थिर है. निशिकांत का पिछले एक हफ्ते से इलाज चल रहा है. उन्हें लिवर संबधी समस्या है और कुछ दूसरे इनफेक्शन भी हैं. मराठी फिल्‍म ‘डोंबिवली फास्‍ट’ से फिल्‍मी डेब्‍यू करने वाले कामत ने 2008 में बॉलिवुड में एंट्री की और साल 2006 में हुए मुंबई बम विस्‍फोट पर बेस्‍ड फिल्‍म ‘मुंबई मेरी जान’ बनाई।
अजय देवगन की सुपरहिट फिल्‍म के डायरेक्‍टर
इसके बाद निशिकांत ने अजय देवगन स्‍टारर ‘दृश्‍यम’, इरफान खान की ‘मदारी’ समेत कई और फिल्‍मों का डायरेक्‍शन किया। आने वाले प्रॉजेक्‍ट्स की बात करें तो उनके पास ‘दरबदर’ नाम की एक फिल्‍म है जिसके 2022 में रिलीज होने की उम्‍मीद है।

इन फिल्‍मों में की ऐक्‍टिंग
डायरेक्‍शन के अलावा निशिकांत ने कुछ फिल्‍मों में ऐक्‍टिंग भी की है। उन्‍होंने फिल्‍म ‘भावेश जोशी’ में काम किया। इसके अलावा वह जॉन अब्राहम स्‍टारर ‘रॉकी हैंडसम’ में नेगेटिव रोल में नजर आए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *