Ahmedabad Fire News: अहमदाबाद के अपार्टमेंट में शुक्रवार (11 अप्रैल) को अचानक आग लग गई. आग लगते ही जान बचाने के लिए लोग कूदने लगे. लोगों ने खिड़की से लटककर अपनी जान बचाई. ये घटना खोखर सर्किल स्थित परिस्कर 1 अपार्टमेंट की बताई जा रही है.
अपार्टमेंट में लगी आग की घटना में 18 लोगों को रेस्क्यू किया गया. बताया जा रहा है कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. ये हादसा दोपहर करीब तीन बजे के आसपास हुआ.है
लोगों ने बताया कितनी भयंकर थी आग
अहमदाबाद के खोखरा में स्थित उस इमारत में रहने वाली भूमिका ने बताया कि आग बहुत लगी थी. उन्होंने कहा, “मैंने दोपहर करीब 3:15 बजे लोगों को चिल्लाते हुए सुना. जब मैं बाहर आई तो मैंने धुंआ देखा और कुछ चीज़ों के फटने की आवाज आ रहीं थी. हम इमारत से बाहर निकल गए. हमारा शू रैक जल गया है और मेन दरवाज़े भी जल गए.”
भूमिका ने बताया कि जैसे ही आग लगी हम बिल्डिंग से नीचे चले गए थे और आकर देखा तो पता चला कि हमारे घर में कितना नुकसान हुआ है. नीचे चले जाने के बाद आग ज्यादा भड़की फिर क्या हुआ अंदर हमें पता नहीं चला, लेकिन आग काफी भयकंर लगी थी.
मासूम बच्चों को नीचे लटकाकर बचाया
आग लगने से पूरे अपार्टमेंट में हड़कंप मच गया और लोगों में दहशत फैल गई. लोग जान बचाने के लिए बालकनी से नीचे कूदने लगे. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग अपने मासूम बच्चों को नीचे लटकाकर सुरक्षित उतारने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, नीचे की मंजिल पर मौजूद लोगों ने बच्चों को सफलतापूर्वक बचा लिया.
कोई जनहानि नहीं
सोसायटी के चेयरमैन ने बताया कि आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे में 20 लोगों को रेस्क्यू किया गया था. आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
एक अधिकारी ने बताया कि आग अब नियंत्रण में है और किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. अंदर फंसे सभी लोगों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया. हालांकि, शुरुआती जांच के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. आग लगने के वास्तविक कारण का पता लगाया जा रहा है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
सुरक्षा नियमों के पालन करने की अपील
अधिकारियों ने निवासियों से सतर्क रहने और आग से सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की है, खासकर ऊंची इमारतों में. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में अग्निशामक विभाग परिसर का सुरक्षा ऑडिट कर सकता है