टॉयलेट के पानी से बनाया खाना, जबलपुर के मेडिकल कॉलेज का वीडियो आया सामने — देखें VIDEO

जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में टॉयलेट कमोड के पास लगे नल के पानी से खाना पकाया जा रहा है। इसका वीडियो सामने आया है, जो 6 फरवरी का बताया जा रहा है।

टॉयलेट के नल के पानी की सप्लाई खाना बनाने वालों तक पहुंचाई गई थी।

शनिवार को सामने आए वीडियो को लेकर मेडिकल कॉलेज के डीन का कहना है कि उस पानी से सिर्फ बर्तन धोए गए थे।

गुरुवार को वार्षिक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसकी जानकारी ली जा रही है।

डॉ. नवनीत सक्सेना

डीन, जबलपुर मेडिकल कॉलेज

कॉन्फ्रेंस में आए डॉक्टरों के लिए बना खाना

6 फरवरी को मेडिकल कॉलेज के न्यू एकेडमिक ब्लॉक में वार्षिक कॉन्फ्रेंस आईएसएसपी से जुड़ा एक कार्यक्रम हुआ था। जिसमें की स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई अधिकारी और डॉक्टर शामिल हुए थे। यहां उनके लिए खाना भी बनाया गया था। जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे लेकर दावा किया जा रहा है कि खाना बाथरूम के लिए उपयोग किए जाने वाले पानी से बनाया गया।

इसी बिल्डिंग में कॉन्फ्रेंस हुई थी, जिसमें शामिल हुए डॉक्टरों के लिए खाना बनाया गया था।

टॉयलेट के नल से कनेक्ट था पाइप

वीडियो में एक बैनर भी दिखाई दे रहा है, जिसमें इंडियन सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ पेन द्वारा 6 फरवरी को न्यू एकेडमिक ब्लॉक में वार्षिक कॉन्फ्रेंस के अंतर्गत प्री-कॉन्फ्रेंस वर्कशॉप का जिक्र है। साथ ही नजर आ रहा है कि न्यू एकेडमिक ब्लॉक की बिल्डिंग में खाना बनाने की तैयारी कर रहे कर्मचारियों के पास पानी की सप्लाई के लिए एक पाइप लगाया गया है। यह पाइप दूसरे छोर पर एक टॉयलेट से कनेक्ट किया गया है।

बिल्डिंग के बाहर खाना तैयार करने वाले कर्मचारी पाइप से पानी का इस्तेमाल करते नजर आए।

Ahilyawani.Com इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *