सर्व ब्राह्मण समाज का आन लाईन परिचय सम्मेलन कल से ।
इस अवसर पर प्रदेश टुडे मीडिया समुह के चेयरमैन पंडित श्री हृदये़श जी दीक्षित एवं पंडित श्री अभिषेक़ गोपाल जी भार्गव का संदेश प्राप्त हुआ है देखे विडीओ
———————————————
सर्व ब्राह्मण डिजिटल परिचय सम्मेलन आयोजन समिति के प्रमुख संयोजक पंडित अनमोल तिवारी एवं पंडित आशुतोष दुबे ने बताया कि
*सर्व ब्राह्मण समाज का आन लाईन
अंतरराष्ट्रिय युवक युवती डिजिटल परिचय सम्मेलन इंदौर व लंदन में 12 अगस्त से 22 अगस्त 2020 तक आयोजित किया जा रहा है ।
भारत सहित अन्य देशों के हजारों विवाह योग्य ब्राम्हण प्रत्याशी मोबाइल एप्लिकेशन एवं वेबसाइट http://Www.brahminbyah.com/digitalbook के माध्यम से अपना जीवनसाथी का चुनाव करेंगे तथा विडियो के माध्यम से परिजन बात कर अपना परिचय भी देंगे।इस बिश्व व्यापी महामारी के दोर मै इस प्रकार के समेलन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जिस को करने का प्रयास किया जा रहा है सभी ब्राह्मण जन घर से ही विवाह का मिलान कर सकते है ,ताकि इस महामारी के दौर मै उनको यहाँ वहाँ जाना ना पड़े सब काम घर बैठे ही हो जाए ।
सर्व ब्राह्मण समाज के समस्त उपजातियो के साथ अलग अलग प्रांत मे रहने वाले कश्मीर से कन्याकुमारी तक उत्तर भारतीय, महाराष्ट्रीयन, बंगाली, गुजराती, कश्मीरी,राजस्थानी, मालवी, एंव विदेशो मे रहने वाले सभी ब्राह्मण परिवारो के विवाह योग्य युवक युवतयो के लिये 12 अगस्त से 22 अगस्त तक आन लाईन डिजिटल परिचय सम्मेलन आयोजित होगा। इसमे देश विदेश के हजारों उच्च शिक्षित प्रत्याशी शामिल होगे।
सम्मेलन में अत्याधुनिक साफ्टवेयर का उपयोग कर प्रत्याशी मोबाइल एप्लिकेशन एवं वेबसाइट के द्वारा अपनी पंसद अनुसार प्रोफाईल मिनटो मे सर्च कर उन्हे वही से विवाह प्रस्ताव का संदेश भी भेज सकेगे।
डिजिटल पत्रिका मे हजारो युवक युवतीयो के सचित्र विवरण सहित विवाह संबधी आवश्यक जानकारिया उपलब्ध है। केवल एक क्लिक पर डाक्टर, इंजीनियर, सी, ए,, एवं अन्य प्रोफेशन अनुसार जानकारी प्राप्त कर सकेगे। तथा सभी उपजातियो के अलग पेज उपलब्ध है। सर्व ब्राह्मण डिजिटल परिचय सम्मेलन आयोजन समिति के प्रमुख संयोजक श्री अनमोल तिवारी एवं आशुतोष दुबे ने बताया की सम्मेलन का आयोजन इंदौर व लंदन से संचालित किया जायेगा जिसमे समाज के उच्च शिक्षित प्रत्याशीयो को सभी देशो से शामिल करने हेतू सभी ब्राह्मण उपजाति यो की राष्ट्रीय कार्यकारिणी कश्मीरी ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष , श्कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय शुक्ला महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति सीमा मिश्रा, श्री राजेश तिवारी रायपुर, अरविंद अवस्थी मुम्बई , राजीव हज़ारे जी सागर, संदीप जोशी इंदौर , सुनील शर्मा मुंबई , सुशील शुक्ला मुंबई , कैलाश शर्मा, जितेंद्र ओझा ,जसराज मेहता ,पारी समाज तथा सभी ब्राह्मण घटको की प्रांतीय पदाधिकारीयो का सहयोग एवं सफलता हेतू शुभकामनाएं मिली है।
सम्मेलन मे शामिल डाक्टर इंजीनियर चार्टेडअकाउंटेड, एमबीए तथा विधवा विधुर एवं तलाकशुदा प्रत्यशियो के लिये अलग अलग दिन विडियो कान्फ्रेंस के द्वारा परिचय भी दिया जायेगा। तथा प्रत्याशी अपने परिचय का विडियो भी आयोजन समिति को भेज कर अपनी प्रोफ़ाइल के साथ एड करवा सकते है।
प्रत्याशी अपना बायोडाटा आन लाईन रजिस्टर्ड करने के लिए लिंक
Www.brahminbyah.com/digitalbook पर जा कर सकते है। तथा हेल्प लाईन नंबर 7999526632 पर सहायता प्राप्त कर सकते है।पंजीयन निशुल्क है।