गैंगस्टर रवि पुजारी को आज मुंबई पुलिस सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर मुंबई लेकर आई है.रवी पुजारी के खिलाफ मुम्बई में 78 अपराधिक मामले दर्ज हैं. कभी छोटा राजन गिरोह के साथ जुड़े रहे रवी पुजारी ने बाद में अपना अलग गिरोह बनाकर हफ्तावसूली करने लगा था. विदेश में रहकर मुम्बई में अपराध को अंजाम देने वाला रवी पुजारी में बॉलीवुड में अपनी दहशत फैला रखी थी. पुजारी को दक्षिण अफ्रीका के सेनेगल से भारत लाया गया था. पुजारी के खिलाफ कर्नाटक और बेंगलुरू में कई अपराध दर्ज होने की वजह से पहले उसे कर्नाटक ले जाया गया. वहां की जांच पूरी होने के बाद मुम्बई लाया गया है. आज उसे रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बता दें, कर्नाटक की एक अदालत से हालही में मुंबई पुलिस को गैंगस्टर रवि पुजारी की हिरासत की मंजूरी दी थी. मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मिलिंद भरम्बे ने कहा था कि पुजारी को हिरासत में लेने की मुंबई अपराध शाखा की कोशिशों में यह बड़ी कामयाबी है.
पुजारी करीब एक साल से कर्नाटक में जेल में बंद है. इससे पहले वह पिछले कई वर्षों से फरार था. उसे पिछले साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका से भारत लाया गया था. एक अधिकारी ने कहा कि अपराध शाखा का जबरन वसूली निरोधक प्रकोष्ठ पुजारी को 21 अक्टूबर 2016 को विले पार्ले में हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार करेगी. अधिकारी ने बताया कि पुजारी के सात सहयोगी पहले से ही इस मामले में जेल में बंद हैं, जबकि वह फरार था.
मूल रूप से कर्नाटक के उडुपी के रहने वाला पुजारी विदेश से जबरन वसूली का रैकेट चलाता था, जिसमें व्यवसायियों, फिल्मी हस्तियों आदि को निशाना बनाया गया था