22 जुलाई 2024
सादर प्रकाशनार्थ,
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यक्तियों और संस्थाओं का सम्मान करना
सराहनीय कदम – जॉय मोर्रिसी, ब्रिटिश सांसद व मिनिस्टर
ब्रिटिश संसद में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का कार्यक्रम सम्पन्न। प्रतिभाओं का
सम्मान प्रशस्ति पत्र व लंदन ट्रॉफी से किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत संस्था वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स के अध्यक्ष एवं सीईओ संतोष शुक्ला ने बताया कि संस्था द्वारा ब्रिटिश संसद में 30 देशों से आए व्यक्तियों और संस्थाओं का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल ब्रिटिश सांसद एवं शैडो मंत्री ऊर्जा, यूनाइटेड किंगडम सरकार की जॉय मोर्रिसी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यक्तियों और संस्थाओं का सम्मान करना सराहनीय कदम है। इस अवसर पर इंग्लैंड की संसद में पाँच बार ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा, भारतीय संस्कृति को इंग्लैंड की धरती पर फैलाने वाले एच. एच. राज राजेश्वर गुरूजी, इसके साथ ही गुजरात के जडेजा परिवार के महेंद्र सिंह जडेजा, लंदन के वारंट ऑफ़िसर अशोक चौहान एमबीई का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में “लंदन प्रेस” मैगज़ीन का अतिथियों द्वारा विमोचन किया, साथ ही ब्रिटिश मूल की निवासी वंदना खुराना की “हनुमान चालीसा” व भारत के इंदौर निवासी जितेंद्र शर्मा की योग किताब “ग्रो हैल्थी” का भी विमोचन किया गया।
इस कार्यक्रम में डेनमार्क से मनुएला डान, रोमानिया से मिरेला याकोब, मिरेला गैब्रिएला टैंक, अल्माटी से ईशानगलियेया ऐगुल मकसोटोवना, मेंडोज़ा से पाओला पेरेज़ लोपेज़, इटली से चिआरा ओड़िआ, लंदन से एडिना क्रिस्टीना तुलबुरे, शकील मुल्लान, संदीप रुपारेलिए, क़तर से डॉ थारुपीड़िकाईल सीथी शैलेजा, ओमान से डॉ शमा हुसैन और स्लोवेनिया से लिआम जुह्नत सहित 30 देशों के लोग शामिल हुए।
सीईओ संतोष शुक्ला ने बताया कि इंदौर के सांसद शंकर लालवानी शामिल नहीं हो पाए, जिन्हें अगले कार्यक्रम में पुनः आमंत्रित किया जायेगा। उन्होंने कहा की इंदौर से इंग्लैंड तक पहुंचने वाली संस्था का अगला लक्ष्य संयुक्त राज्य अमेरिका है और जल्द ही संयुक्त राष्ट्र में भी कार्यक्रम किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि संस्था ने अल्प समय में ही अपनी अंतर्राष्ट्रीय पहचान बनाई है। संस्था के माध्यम से विश्व कीर्तिमान एवं उत्कृष्ट कार्य व समाज में योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं का सम्मान किया जाता है। कार्यक्रम का आभार रोमानिया की कोरिना सुजडिया ने किया।