फाग उत्सव में मिल गए दिल…कौशल किशोर चतुर्वेदी

फाग उत्सव में मिल गए दिल…

दिन भर सदन में आमने-सामने और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने को आतुर, पर शाम को विधानसभा का माहौल प्रेम के फूलों से सराबोर रहा। इसमें विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित पक्ष-विपक्ष का भेद खत्म नजर आ रहा था। यहां यह पता नहीं लगा कि दिन में उमंग सिंघार सरकार को कुंभकर्ण की नींद से जगा रहे थे। और विधानसभा अध्यक्ष पक्ष-विपक्ष में संतुलन बिठाते हास-परिहास करते नजर आ रहे थे।

उठो कुंभकर्ण, जनता परेशान है! उठो कुंभकर्ण, प्रदेश बेहाल है!! नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने सरकार की कुंभकर्णी निद्रा के विरोध में विधानसभा सदन में प्रदर्शन किया। तो मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने विधानसभा बजट सत्र में कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए 22,233.97 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है।

वहीं करीब 3 महीने पहले भोपाल के मेंडोरी जंगल में मिली 52 किलो सोने से लदी कार भी सदन में खूब उछली। आरोपों की बौछार हुई कि कार में मिला करोड़ों का सोना किसका है? एमपी में ट्रांसपोर्ट घोटाले का जिन्न भी मध्यप्रदेश विधानसभा में खूब गूंजा। परिवहन विभाग को लेकर ध्यानाकर्षण पर चर्चा में कांग्रेस विधायकों ने जमकर नारेबाजी की और सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला। ध्यानाकर्षण के दौरान उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे प्रतीकात्मक सोने की ईंट लेकर सदन में पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सदन के अंदर परिवहन विभाग के चेक पोस्ट और चेक नाकों में अवैध वसूली का मुद्दा उठाया। इसके साथ ही सौरभ शर्मा केस पर भी सरकार को घेरते हुए पूछा कि भोपाल के मेंडोरी में सोने से भरी कार और करोड़ों का कैश किसका था अब तक पता नहीं चला। वहीं उप नेता प्रतिपक्ष ने मामले सीबीआई जांच की मांग की लेकिन सरकार से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कांग्रेस ने पहले वेल में आकर हंगामा किया और फिर सदन से वॉक-आउट कर दिया। वहीं सीबीआई जाँच पर सदन में जवाब देते हुए सरकार के मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि फ़िलहाल सक्षम एजेंसियों द्वारा मामले की जाँच जारी है तो फिर सीबीआई जांच की ज़रूरत क्यों है?

तो सदन में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक राजेंद्र सिंह की ऊर्जा विभाग की मांगों पर चर्चा दिल को छू गई। उन्होंने संतुष्टि जताते हुए बात शुरू की, तो जनता की समस्याएं गिनाते हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष की सीमाओं को तोड़कर जनहित में एक साथ आवाज उठाने की अपील भी की। भाजपा नेताओं और कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए नेताओं के स्वभाव का अंतर बताया तो गुरू तुलसी सिलावट कुछ आपत्ति जता पाते, उससे पहले ही संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बता दिया कि बुरे से अच्छा बनने में कुछ समय तो लगेगा। और सदन ठहाकों से गूंज उठा। यहां लोकतंत्र जीवंत हो उठा था।

खैर सदन में दिन हंगामेदार था। तो शाम सुहानी हो गई। लोकतंत्र का असल चेहरा फाग उत्सव में नजर आया। जहां संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के गीत पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार झूमते नजर आए। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की जीवंत कार्यशैली ने फाग उत्सव को भी जीवंत बनाकर पक्ष-विपक्ष और दलों के भेद को खत्म कर दिलों से दिलों को मिला दिया…।

कौशल किशोर चतुर्वेदी

कौशल किशोर चतुर्वेदी मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार हैं। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पिछले ढ़ाई दशक से सक्रिय हैं। दो पुस्तकों “द बिगेस्ट अचीवर शिवराज” और काव्य संग्रह “जीवन राग” के लेखक हैं। स्तंभकार के बतौर अपनी विशेष पहचान बनाई है।

वर्तमान में भोपाल और इंदौर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र “एलएन स्टार” में कार्यकारी संपादक हैं। इससे पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एसीएन भारत न्यूज चैनल में स्टेट हेड, स्वराज एक्सप्रेस नेशनल न्यूज चैनल में मध्यप्रदेश‌ संवाददाता, ईटीवी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ में संवाददाता रह चुके हैं। प्रिंट मीडिया में दैनिक समाचार पत्र राजस्थान पत्रिका में राजनैतिक एवं प्रशासनिक संवाददाता, भास्कर में प्रशासनिक संवाददाता, दैनिक जागरण में संवाददाता, लोकमत समाचार में इंदौर ब्यूरो चीफ दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। नई दुनिया, नवभारत, चौथा संसार सहित अन्य अखबारों के लिए स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर कार्य कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *